Maharashtra Government gave Cow Rajmata status: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई. इस बैठक में कुल 38 फैसलों पर मुहर लगी है. शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गायों को राज्यमाता का दर्जा दिया है. इसके साथ ही देसी गायों को पालने के लिए सरकार सब्सिडी योजना भी शुरू करने जा रही है.
गाय को मिला राज्यमाता का दर्जा
इस फैसले को लेते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि देसी गाय हम किसानों के लिए वरदान है और इसे देखते ही यह निर्णय लिया गया है. वहीं, कैबिनेट में लिए गए फैसले के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गाय हमारे किसानों के लिए वरदान है और हमारी सरकार ने गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया है.
कैबिनेट बैठक में 38 मुद्दों पर लगी मुहर
इसके अलावा इस कैबिनेट में अन्य कई अहम फैसले लिए गए हैं. इसमें राज्य में 26 और आईटीआई संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है. राज्य एक जल संसाधन सूचना केंद्र स्थापित करेगा. इसके अलावा राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले कोतवालों के वेतन में भी दस फीसदी बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें- UP Congress: 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी कांग्रेस, पार्टी में होगी 'ओवरहालिंग'
4860 पदों पर होगी भर्तियां
ठाणे सर्कुलर मेट्रो रेल परियोजना के काम में तेजी लाने और साथ ही 12 हजार 200 करोड़ की संशोधित योजना को भी मंजूरी मिली है. इसके अलावा ग्राम रोजगार सेवकों को 8 हजार रुपये के साथ ही हर महीने प्रोत्साहन सब्सिडी राशि भी दी जाएगी. विशेष शिक्षकों की पदों पर 4860 वैकेंसी जारी की जाएगी.
ठाकरे की पार्टी ने इसे बताया ढोंग
महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें उनसे सीखने की जरूरत है. हम गायमाता की पूजा करते हैं और हमारे नेता बालासाहेब ठाकरे भी गाय की पूजा करते थे. बीजेपी के लोग गायमाता के नाम पर सिर्फ ढोंग कर रहे हैं. महाराष्ट्र की जनता इन्हें सबक सिखाएगी, वह झूठे ढोंग में फंसने वाली नहीं है. आपको बता दें कि नवंबर महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सिर्फ राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर जुबानी हमला करते नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में मराठा इलेक्शन भी एक बड़ा मुद्दा बन सकता है.