Advertisment

हिंदी और अंग्रेज़ी के साथ अब मराठी भाषा का भी केंद्रीय कार्यालयों में कर सकेंगे प्रयोग

महाराष्ट्र सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार के कार्यालयों में मराठी भाषा के इस्तेमाल को लेकर अधिसूचना जारी की है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
हिंदी और अंग्रेज़ी के साथ अब मराठी भाषा का भी केंद्रीय कार्यालयों में कर सकेंगे प्रयोग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस (फाइल)

Advertisment

महाराष्ट्र सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार के कार्यालयों में मराठी भाषा के इस्तेमाल को लेकर अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना जारी किये जाने के बाद अब बैंकिंग, पोस्ट ऑफिस, गैस, रेल सेवा, बीमा कार्यालयों आदि संस्थानों में हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ मराठी भाषा का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडनवीस सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मराठी भाषा राज्य की आधिकारिक भाषा है और केंद्र के त्रि-भाषा फॉर्म्युला के तहत केंद्र सरकार के कार्यालयों और एजेंसियों में हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का भी प्रयोग किया जाए।

मराठी भाषा को लेकर राज्य में की बार आंदोलन भी हो चुके हैं और राजनीतिक दलों नें राज्य में मराठी भाषा अनिवार्य करने को लेकर बार प्रदर्शन भी किया है।

और पढ़ें: राहुल 'बाबर भक्त' राम मंदिर का करते हैं विरोध: बीजेपी

राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने हाल ही में सभी बैंकों से मराठी भाषा में भी काम करने के लिये कहा था। इसके लिये बैंकों के अधिकारियों से भी मुलाकात कर ज्ञापन भी दिया था।

एमएनएस ने सभी दुकानदारों और व्यापारिक संस्थानों से कहा था कि वो साइन बोर्ड मराठी में भी लगाएं।

और पढ़ें: यूपी: बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं सालगिरह, अयोध्या बनी छावनी

Source : News Nation Bureau

Marathi Language Fadnavis govt
Advertisment
Advertisment