मुंबई क्रुज ड्रग्स केस ( mumbai cruise drugs case ) का खुलासा करने वाले एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े ( NCB Zonal Director Sameer Wankhede ) को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज होती जा रही है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ( Maharashtra Minister Nawab Malik ) ने एकबार फिर वानखेड़े पर निशाना साधा है. मलिक ने कहा कि एक साल में दो केस खोले गए, लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि लोगों को बुलाया जा रहा है और उनसे पैसा जुटाया जा रहा है. नवाब मलिक यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर एसआईटी जांच कराई जाए तो न जाने कितने खुलासे होंगे.
यह खबर भी पढ़ें- गठबंधन क्या होता है...लालू यादव ने पटना आने से पहले कांग्रेस पर दिया बड़ा बयान
We will meet the CM and HM. This will be probed through SIT. An organised crime was executed for a year in this city, Crores of Rupees was collected: Maharashtra Minister Nawab Malik, in Aurangabad, on his allegations against NCB Zonal Director Sameer Wankhede pic.twitter.com/OsMbfJMjFU
— ANI (@ANI) October 24, 2021
महाराष्ट्र मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि हम इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलेंगे और इस केस में एसआईटी जांच की मांग करेंगे. मलिक ने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर भी एसआईटी जांच की मांग उठाएंगे. नवाब मलिक ने इसको सुनियोजित अपराध करार दिया है, जिसके माध्यम से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर करोड़ों रुपए की वसूली के आरोप लगाए हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने एनसीबी अफसर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से बड़े स्तर पर वसूली का आरोप लगाया था. नवाब मलिक ने कहा कि था कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जब बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स छुट्टियां बिताने मालदीव गए हुए थे, तब वानखेड़े भी अपनी फैमिली के साथ वहां मौजूद थे.
यह खबर भी पढ़ें- अमित शाह के कश्मीर दौरे के बीच पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा
Two cases are open and not even one arrest has been made in a year. People were being called and money was being collected from them. False cases were being raised. If probed, there will be more revelations. We will demand CM for this (SIT probe): Maharashtra Minister Nawab Malik
— ANI (@ANI) October 24, 2021
नवाब मलिक ने वानखेड़े पर दुबई में होने के भी आरोप लगाए थे. इसके साथ ही उन्होंने एक साल के भीतर उनकी नौकरी चले जाने की भी चेतावनी दी थी. हालांकि मलिक के बयानों का जवाब देते हुए वानखेड़े ने उनके सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था. उन्होंने कहा कि वसूली की बात सरासर गलत है और वह मालदीव अपने डिपार्टमेंट और अधिकारियों से छुट्टी लेकर गए थे. वानखेड़े ने कहा था कि नवाब मलिक बहुत बड़े नेता हैं और वह बहुत छोटे से मुलाजिम हैं, लेकिन अगर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करना गलत है तो फिर वह किसी भी कार्रवाई और जांच के लिए तैयार हैं.
Source : News Nation Bureau