Advertisment

Maharashtra: नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में हड़कंप, 36 घंटे में 31 की मौत, जानें क्या हैं कारण

Maharashtra: यह मामला नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय अस्पताल का बताया जा रहा है. लोगों के हंगामें के कारण अस्पताल में अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Nanded government hospital

Nanded government hospital ( Photo Credit : social media)

Advertisment

Maharashtra:  महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में बीते 36 घंटे के अंदर 31 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां पर बीते एक दिन से मौतों का सिलसिला जारी है. ऐसे में प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अस्पताल को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. मरीजों के परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रशासन पर फूट पड़ा है. इस दौरान परिजनों ने जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाए हैं. उन्होंने मौत का कारण दवाइयों और डॉक्टरों की किल्लत को बताया है. यह मामला नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय अस्पताल का बताया जा रहा है. लोगों के हंगामें के कारण अस्पताल में अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: इस पड़ोसी देश पर टूटा डेंगू का कहर, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, दो लाख से अधिक संक्रमित

इस मामले में मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि इस क्षेत्र का यह सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहां पर लोग 70 से 80 किलोमीटर दूर इलाज कराने के लिए आते हैं. कई दूसरे अस्पतालों से रेफर मरीज भी यहां पर पहुंचते हैं. यहां पर भर्ती लोगों में से 12 बच्चे शामिल हैं. इसमें 6 लड़के और 6 लड़कियां बताई गई हैं. वहीं अन्य वयस्कों की अलग-अलग कारणों से मौत हुई है. 

अपनी क्षमता के हिसाब से इलाज कर रहा अस्पताल: सुपरिटेंडेंट

मेडिकल सुपरिटेंडेंट के अनुसार, अस्पताल आए मरीजों की उचित देखभाल हो रही है. अस्पताल अपनी क्षमता के हिसाब से इलाज कर रहा है. यहां पर उस हिसाब से यहां काफी ज्यादा तादात में मरीज पहुंच रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मरीजों के इलाज लापरवाही हुई है. लेकिन यह सही नहीं है. यहां पर कई ऐसा लोग भी हैं जो सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए हैं. 

12 वयस्क मरीजों की मौत हुई

शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन डॉ. वॉकाडे के अनुसार, अस्पताल में जो दवाएं थीं, वह मरीजों को दी गई हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिन 31 लोगों की मौतें हुईं, वे कुछ समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. जिन 12 वयस्क मरीजों की मौत हुई, उनमें से चार हार्ट के मामले थे. एक शख्य की जहर खाने से मौत हुई. वहीं दो गैस्ट्रो और दो गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे थे. एक महिला मरीज प्रेग्नेंसी संबंधी जटिलओं से परेशान थी. वहीं, तीन अन्य लोग अलग-अलग हादसों का शिकार हुए थे.

 

HIGHLIGHTS

  • अस्पताल में अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा
  • ऐसा कहा जा रहा है कि मरीजों के इलाज लापरवाही हुई है
  • अस्पताल आए मरीजों की उचित देखभाल हो रही: सुपरिटेंडेंट 
MAHARASHTRA NEWS newsnation maharashtra newsnationtv Nanded in Maharashtra nanded Police deaths in 24 hours shankarrao chavan
Advertisment
Advertisment