Maharashtra: मराठा आरक्षण को लेकर NCP विधायक के घर पर तोडफोड़, लोगों ने घर में लगाई आग

Maharashtra: मराठा आरक्षण को लेकर NCP विधायक के घर पर तोडफोड़, लोगों ने घर में लगाई आग

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
marath

मराठा आरक्षण( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Maharashtra Maratha reservation: महाराष्ट्र के बीड में एनसीपी विधायक प्रकाश सोलेंके के घर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है. उग्र लोगों ने विधायक के घर पर पत्थरबाजी भी की. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने विधायक के घर में आग भी लगा दी.  बताया जा रहा है कि इस वक्त विधायक घर में मौजूद नहीं थे. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मश्क्कत से आग पर काबू पाया. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात हैं. प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश जारी है. बता दें कि महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन की आग लंबे समय से लगी हुई है. प्रदर्शनकारी आरक्षण लागू करने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं. वहीं, सरकार की ओर से आरक्षण के समर्थकों को आश्वासन दिया जा रहा है.  

दरअसल, अजित पवार गुट के विधायक प्रकाश सोलंके के नाम से एक ऑडियो क्लिप  वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप में प्रकाश सोलंके कथित तौर पर मनोज जारांगे पर टिप्पणी करते हैं. मराठा आरक्षण के लिए मनोज जरांगे ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की थी. उस वक्त महाराष्ट्र सरकार ने उनसे मामला सुलझाने के लिए 30 दिन का समय मांगा था. जरांगे ने वादा किया था कि वह अगले 40 दिनों तक वह विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे. लेकिन जब मामला नहीं सुलझा तो जरांगे भूख हड़ताल पर बैठ गए. इसके बाद मराठा आरक्षण के लिए प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. सोलेंके पर मामला नहीं सुलझाने का आरोप लगा है. 

Source : News Nation Bureau

maharashtra maharashtra goevrnment Maharashtra Cm SC on Maratha Reservation Uddhav Thackeray on Maratha Reservation Maharashtra Maratha Reservation
Advertisment
Advertisment
Advertisment