महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन के ताजा हालातों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बड़ा बयान दिया है. टोपे ने बुधवार को कहा कि मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलूंगा और उनसे महाराष्ट्र को पर्याप्त मात्रा में कोविड के टीके उपलब्ध कराने का अनुरोध करूंगा. हमें हर महीने 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के लिए आयु सीमा को 61 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा, 'विधानसभा जाने से डर रहे विधायक'
I will meet the Union Health Minister and request him to provide an adequate quantity of COVID vaccines to Maharashtra. We need 3 crore vaccine does every month... No new case of Delta Plus variant have been reported: State Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/7Orga5j3dl
— ANI (@ANI) July 14, 2021
आपको बता दें कि 25 जून को महाराष्ट्र में कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत होने का पहला मामला सामने आया था. यहां रत्नागिरी में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. इस बीच महा विकास अघाड़ी सरकार ने शुक्रवार को पूरे महाराष्ट्र में लेवल-3 मानदंडों को लागू करने के साथ ही व्यापक एवं सख्त प्रतिबंध के संकेत दिए थे. आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,792 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस से 624 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह लगातार 36वां दिन है जब भारत में कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. लेकिन संख्या मंगलवार की तुलना में अधिक है जो 31,443 थी और 118 दिनों में सबसे कम दर्ज किए गए नए कोविड मामले थे. सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,29,946 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,11,408 मौतें हुई हैं.
यह भी पढ़ें : इजराइल ने कोविड-19 के खिलाफ 12-15 आयु वर्ग के 30 प्रतिशत से अधिक किशोरों का किया टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 41,000 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक कुल 3,01,04,720 लोगों को छुट्टी मिल गई है. मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 38,76,97,935 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 37,14,441 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 13 जुलाई तक 43,59,73,639 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 19,15,501 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई. 6 जुलाई को, भारत में 553 मौतें दर्ज की गईं, जो 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. महामारी के कारण देश में पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी.
Source : News Nation Bureau