महाराष्ट्र का सियासी तूफान आखिरकार थमने की कगार पर आ चुका है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 27 नवंबर को शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बड़े मौके के लिए शिवसेना समेत एनसीपी और कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र की नई सरकार के मंत्रिमंडल का आकार क्या होगा, इसके ऊपर भी चर्चा की जा रही है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में BJP की दुर्गति पर RJD ने लिए मजे, लिखा- 'बाबा जी का ठुल्लू, डूब जा भर पानी चुल्लू'
महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल के आकार को लेकर शरद पवार के निवास सिल्वर ओक में होने वाली अहम बैठक में उद्धव ठाकरे समेत एनसीपी और कांग्रेस के भी कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं. इनमें प्रफुल्ल पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और के. सी. वेणुगोपाल, पृथ्वीराज चव्हाण और बाला साहेब थोराट भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- H'BDAY Suresh Raina: विराट और रोहित से पहले कर दिया था ये कारनामा, कोच की बेटी को बनाया जीवनसाथी
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता शरद पवार के निवास पर लंच के दौरान महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल पर चर्चा करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल होने वाले 9 मंत्रियों के नामों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही ऐसी भी खबरें हैं कि गुरुवार को शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे के साथ 9 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने चोट के बावजूद की घातक गेंदबाजी, नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान तोड़ डाली विकेट
हालांकि अभी तक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है. बताते चलें कि उद्धव ठाकरे को 29 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करना है, तब तक गठबंधन के सभी विधायक होटल में ही रहेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो