/newsnation/media/media_files/2025/02/16/azGpKLzpSpuVHOmWTupR.jpg)
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट Photograph: (X/@pti_news)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक दुखद हादसा हो गया. नागपुर में रविवार को पटाखा बनाने वाली कंपनी में जबरदस्त विस्फोट हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोगों को घायल बताया गया है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह हादसा कटोल तहसील के कोटवालबर्डी में एशियन फायरवर्क्स में हुआ.
जरूर पढ़ें: अमेरिका से डिपोर्ट अवैध अप्रवासी भारतीयों का तीसरा जत्था आया, अमृतसर में लैंड किया विमान, 112 लोग सवार
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
फैस्ट्री में विस्फोट होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोग जान बचाकर भागते हुए दिखते है. लेकिन फिर कुछ लोग पटाखों की चपेट में आए है, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. इस दौरान किसी ने पुलिस को घटना को लेकर जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जरूरी कार्यवाही शुरू की. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने घटना को लेकर जानकारी दी है.
यहां देखें- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का वीडियो
STORY | Two dead in blast at firecracker firm in Nagpur
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2025
READ: https://t.co/JrjHc8cHNc
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/W0x7KX0EHm
जरूर पढ़ें:RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिया हिंदू समाज की एकता पर जोर, बताया क्या चाहता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
उन्होंने कहा कि यह विस्फोट रविवार दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर हुआ है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर हुई है. पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के चलते कमरे ध्वस्त हो गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हो गए हैं. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
जरूर पढ़ें: New India Cooperative Bank Scam: 122 करोड़ का गबन, 21 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में आरोपी हितेश मेहता-धर्मेश पौन
जरूर पढ़ें: Maharashtra: आर्म्स सप्लायर को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, सिपाही को बनाया बंधक