Aaditya Thackeray on Raj Thackeray: महाराष्ट्र में इस समय सियासी पारा अपने चरम पर है, वहीं सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोल रही हैं. अगर लोकसभा चुनाव की बात करें तो राज ठाकरे ने हाल ही में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया था. इस पर उद्धव ठाकरे ने 'बिन शर्ट' समर्थन कहकर राज ठाकरे का मजाक उड़ाया था. अब, आदित्य ठाकरे ने भी राज ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''बस वो शर्ट पहन कर आए. ऐसी पार्टियां चुनाव के पहले जिंदा होती हैं और मुद्दे उठाती हैं.''
यह भी पढ़ें : दिल्ली में भी दस्तक देने वाला है मानसून, अब लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
पेपर लीक पर आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि आदित्य ठाकरे ने MHCET परीक्षा के पेपर लीक पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''पेपर लीक की वजह से विद्यार्थी परेशान हैं. MHCET परीक्षा के रिजल्ट में घपला हुआ है. CET ने एक पेपर की परीक्षा 24 बैच में ली. परीक्षा के पेपर में कई सवाल गलत थे, कुल 54 गलत सवाल थे. गलत पेपर सेट करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? MCQ सवाल में जो ऑप्शन दिए गए थे, वे सभी ऑप्शन गलत थे. कुछ पेपर बहुत आसान थे, कुछ बहुत हार्ड थे. इस परीक्षा का टॉपर कौन है, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. विद्यार्थियों को आंसरशीट तक नहीं मिली.''
लोकसभा स्पीकर पद पर आदित्य ठाकरे का बयान
वहीं लोकसभा स्पीकर पद को लेकर आदित्य ठाकरे ने जेडीयू और टीडीपी को सलाह दी. उन्होंने कहा, ''जेडीयू और टीडीपी को बस यही सलाह है कि वे स्पीकर का पद अपने पास रखें वरना उन्हें रि-इलेक्शन का भी मौका नहीं मिलेगा.'' यह बयान उनकी राजनीतिक समझ और सटीकता का प्रमाण है, जो उनकी पार्टी के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.
यूजीसी-नेट रद्द किए जाने पर कटाक्ष
इसके साथ ही आपको बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को यूजीसी-नेट रद्द किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''क्या 'परीक्षा पे चर्चा' का सत्र उन छात्रों के साथ आयोजित किया जाएगा, जिन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी?'' उनकी यह टिप्पणी सरकार की नीतियों और निर्णयों पर सवाल उठाती है, विशेषकर जब बात शिक्षा और विद्यार्थियों की हो.
मेडिकल कॉलेजों की नीट परीक्षा पर विवाद
वहीं आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेजों के लिए नीट परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यूजीसी-नेट को रद्द करने का आदेश दिया. मंत्रालय ने बताया कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया है और मामले की जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया है. इस निर्णय ने शिक्षा जगत में हलचल मचा दी है और छात्रों में भारी असंतोष फैला दिया है.
HIGHLIGHTS
- पेपर लीक पर आदित्य ठाकरे का तीखा तंज
- राज ठाकरे-BJP को लेकर दिया बड़ा बयान
- लोकसभा स्पीकर पद पर आदित्य ठाकरे ने दिया बयान
Source : News Nation Bureau