Maharashtra Political News: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने एक बार फिर विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में मनुस्मृति के लिए कोई स्थान नहीं है. राज्य विधानसभा चुनावों से पहले विपक्ष पर फर्जी कहानी गढ़ने का आरोप लगाते हुए पवार ने स्पष्ट किया कि मनुस्मृति का कोई भी श्लोक प्रदेश के पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है और न ही ऐसा कोई प्रयास किया जाएगा. पवार ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार का मनुस्मृति को कोई समर्थन नहीं है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 28 जून से होने वाली है भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
जानबूझकर गलतफहमी फैलाने का आरोप
आपको बता दें कि उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष जानबूझकर ऐसे मुद्दे उठाकर जनता में गलतफहमी फैलाने की कोशिश कर रहा है. महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह जानता है कि मनुस्मृति जैसे मुद्दों का महाराष्ट्र में कोई स्थान नहीं हो सकता.
प्रगतिशील विचारों का समर्थन
अजित पवार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति करना ठीक नहीं है और महाराष्ट्र की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. महाराष्ट्र को छत्रपति शिवाजी महाराज, ज्योतिबा फुले और डॉ. बी.आर. आंबेडकर के प्रगतिशील विचारों को लागू करने के लिए जाना जाता है. यहां मनुस्मृति के लिए कोई जगह नहीं है. बता दें कि विपक्ष की ओर से दावा किया गया था कि प्रदेश सरकार स्कूलों के पाठ्यक्रम में मनुस्मृति के श्लोक शामिल करना चाहती है, जिसे पवार ने पूरी तरह से खारिज कर दिया.
शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर का स्पष्टीकरण
वहीं इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार की मनुस्मृति के श्लोकों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने विपक्ष से इस मुद्दे पर राजनीति बंद करने का आह्वान किया था. केसरकर ने कहा था कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य छात्रों को समकालीन और प्रगतिशील शिक्षा प्रदान करना है, न कि पुरानी और विवादास्पद विचारधाराओं को प्रोत्साहित करना.
विपक्ष को सलाह
इसके अलावा आपको बता दें कि अजित पवार ने विपक्ष को सलाह दी कि वे इस तरह की राजनीति न करें और जनता को गुमराह करने के बजाए राज्य के विकास और प्रगति पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता समझदार है और ऐसे फर्जी मुद्दों से भ्रमित नहीं होगी. पवार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हमेशा से ही सामाजिक समरसता और प्रगतिशील विचारों को बढ़ावा देना रही है और रहेगी.
चुनावी तैयारियों पर ध्यान
अजित पवार ने राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एनसीपी और सहयोगी दलों को संगठित और मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाए गए फर्जी मुद्दों का जवाब देने के बजाए, पार्टी को अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को जनता के बीच ले जाने की जरूरत है. पवार ने कहा कि राज्य की जनता प्रगतिशील विचारों और विकास के प्रति समर्पित है और वे चुनाव में सही निर्णय लेंगे.
HIGHLIGHTS
- अजित पवार ने विपक्ष पर किया तीखा हमला
- लगाया फर्जी कहानी गढ़ने का आरोप
- कहा- ‘इस तरह की राजनीति करना ठीक नहीं’
Source : News Nation Bureau