Uddhav Thackeray On Hinduism: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'हिंदुत्व' वाले भाषण को लेकर देशभर में सियासी संग्राम छिड़ गया है. बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने राहुल गांधी पर तीखे हमले किए हैं, जबकि विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सहयोगी उनके बचाव में जुट गए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के भाषण का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू धर्म का अपमान नहीं किया है. उन्होंने बीजेपी पर हिंदुत्व का नकाब पहनने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: CM के दिल्ली रवाना होते ही इन नेताओं की बढ़ी जिम्मेदारी, सियासत में कुछ बड़ा होने का संकेत
उद्धव ठाकरे का बचाव: हिंदू धर्म का अपमान नहीं
उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के बचाव में स्पष्ट रूप से कहा, ''राहुल गांधी ने हिंदू धर्म का कोई अपमान नहीं किया है. वे बार-बार शिवजी की प्रतीमा दिखाना चाहते थे, लेकिन उन्हें भगवान शिव की तस्वीर दिखाने की अनुमति नहीं दी गई. क्या यही हिंदुत्व है?" ठाकरे ने आगे कहा, ''प्रधानमंत्री जी खुले में जय श्रीराम कहते हैं, लेकिन संसद में अगर कोई और ऐसा कहे तो क्या वह अपराध है?''
हिंदुत्व का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे
उद्धव ठाकरे ने जोर देकर कहा कि बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है और हम सभी हिंदू हैं. ''हममें से कोई भी हिंदुत्व का अपमान नहीं करेगा और न ही बर्दाश्त करेगा. राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा है कि बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है.''
फेक नैरेटिव फैलाने का आरोप
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर फेक नैरेटिव फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ''आज हिंदुत्व के अपमान को लेकर एक फेक नैरेटिव फैलाया जा रहा है. हमारा हिंदुत्व पवित्र है और बीजेपी उसके आसपास भी नहीं आ सकती. हिंदुत्व का तो उन्होंने एक नकाब बनाया है, लोगों को उल्लू बनाने के लिए.''
'जय संविधान' कहने पर आपत्ति
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''लोकसभा में कुछ लोगों ने अपनी शपथ के दौरान 'जय संविधान' का नारा दिया तो उनको रोका गया या उसके ऊपर आपत्ति जताई गई. 'जय संविधान' कहना कब से गुनाह हो गया?''
राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला करते हुए कहा, ''जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे चौबीस घंटे हिंसा और नफरत की बातें करते हैं। बीजेपी और आरएसएस या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए, सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए और अहिंसा हमारा प्रतीक है.''
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी के विवादित बयान को अब मिला उद्धव ठाकरे का समर्थन
- उद्धव ठाकरे के समर्थन से गरमाई सियासत
- हिंदुत्व का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे
Source : News Nation Bureau