/newsnation/media/media_files/2025/01/12/fMWzE6gkbBK7WdD83qA3.jpg)
अमित शाह Photograph: (Social Media)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के शिरडी मेें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यानी रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने महाराष्ट्र में एनडीए के जीत के मनाए गिनाए. साथ ही शरद पवार और उद्धव ठाकरे को आईना भी दिखाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के कई मायने हैं. इस जीत ने 1988 में शरद पावर की ओर से शुरू की गई विश्वासघात की राजनीतिक को नकार दिया. साथ ही उद्धव ठाकरे को भी उनकी जगह दिखा दी है.
जरूर पढ़ें: अभी जेल में ही रहेंगे इमरान खान, PAK रक्षा मंत्री का बड़ा खुलासा, घर में नजरबंद किए जाने को लेकर कही ये बात
'विश्वासघात की राजनीति को नकारा'
अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमें धोखा दिया, बालासाहेब ठाकरे की विचारधाना को त्याग दिया और मुख्यमंत्री बन गए. जनता ने उद्धव ठाकरे की इस विश्वासघात की राजनीति का करारा जवाब दिया.महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना बालासाहेब की शिवसेना है और अजित पवार का गुट असली एनसीपी है. महाराष्ट्र के लोगों ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे की विश्वासघात की राजनीति को भी नकार दिया है.
यहां देखें- अमित शाह का वीडियो
VIDEO | "The victory (of NDA) in Maharashtra (Assembly polls) has several meanings. This victory has stopped the politics of betrayal that was started by Sharad Pawar in 1988. It has also shown Uddhav Thackeray - who has betrayed us, ditched the ideology of Balasaheb Thackeray… pic.twitter.com/ZLDP3MmD8P
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2025
जरूर पढ़ें: Viksit Bharat Dialogue 2025: पीएम मोदी बोले, 'दुनिया की कोई भी शक्ति भारत को विकसित होने से नहीं रोक सकती'
‘2024 बीजेपी के लिए ऐतिहासिक रहा’
गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘साल 2024 बीजेपी के लिए ऐतिहासिक रहा है. 2024 में मोदी जी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. 2024 में बीजेपी ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की और एनडीए ने आंध्र प्रदेश में पहली बार जीत दर्ज की. 2024 में ओडिशा में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और सिक्किम में एनडीए विजयी हुआ. इसी तरह, हमने 2024 में महाराष्ट्र में एक और जीत दर्ज की है.’
जरूर पढ़ें: एक्टर रजनीकांत का मंदिर देखा है आपने? सामने आया अनोखा Video, फैंस ने सेलिब्रेट किया पोंगल