महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महा विकास अघाड़ी(MVA)गठबंधन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि प्रदेश में एमवीए गठबंधन सरकार के दौरान उन्हें फंसाने के लिए जाल बिछाया गया था. फडणवीस ने कहा कि उन्हें और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं को फसाकर जेल में डालने के लिए कुछ अधिकारियों को ठेका दिया गया था.
सीबीआई को दिया वीडियो का सबूत
उपमुख्यमंत्री ने बताया, 'महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के दौरान झूठे मामले बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की साजिश रची गई थी. लेकिन हम उस समय इन सभी साजिशों को उजागर करने में सफल रहे. हमने सीबीआई को सबूत के तौर पर इसका वीडियो भी दिया. आज भी हमारे पास इसके कई वीडियो सबूत हैं'.
उन्होंने आगे कहा, 'एमवीए के दौरान कुछ अधिकारियों को गिरीश महाजन, प्रवीण दारेककर जैसे हमारे कई नेताओं को जेल में डालने का ठेका दिया गया था। लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके क्योंकि उस समय कई अधिकारियों ने ऐसे मामले बनाने से इनकार कर दिया था.'
देशमुख ने किया पलटवार
इधर, देशमुख ने भी पलटवार करते हुए कहा, 'देवेंद्र फड़नवीस का करीबी समित कदम तीन साल पहले एक सीलबंद लिफाफे के साथ मुझसे मिलने आया था। उस लिफाफे में दस्तावेज थे, जिन पर मुझे एक हलफनामे के रूप में हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया था। उस हलफनामे में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के खिलाफ झूठे आरोप थे।'