Advertisment

महाराष्ट्र: शिवसेना ने राज ठाकरे को बताया 'दूसरा ओवैसी', सामना में लिखी ये बात

शिवसेना ने लाउड स्पीकर विवाद पर राज ठाकरे पर निशाना साधा है. शिवसेना के संपादकीय में बाला साहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि कुछ लोग हिंदुओं का ओवैसी बनने की जल्दबाजी में हैं.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Shiv Sena slams Raj Thackeray in Samna over loud speaker issue

Raj Thackeray( Photo Credit : File)

Advertisment

शिवसेना ने लाउड स्पीकर विवाद पर राज ठाकरे पर निशाना साधा है. शिवसेना के संपादकीय में बाला साहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि कुछ लोग हिंदुओं का ओवैसी बनने की जल्दबाजी में हैं. वो बाला साहेब ठाकरे की नकल कर रहे हैं. लेकिन कर नहीं पा रहे हैं. सामना में लिखा है कि मौजूदा समय में दो-दो ओवैसी बीजेपी की गोद में बैठे हैं. शिवसेना ने कहा कि बीजेपी अभी से 2024 के चुनाव की तैयारी में जुट गई है और इसकी शुरुआत उसने महाराष्ट्र में दो-दो ओवैसियों को उतार कर की है.

बाला साहबे ठाकरे हिंदू हृदय सम्राट थे, लेकिन धर्मांध नहीं

सामना के संपादकीय में लिखा है, 'शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे हिंदू हृदय सम्राट थे, परंतु वे धर्मांध नहीं थे. एक बार उन्होंने स्पष्ट ही कह दिया, ‘मुझे हिंदुओं को जगाना है, परंतु मुझे हिंदुओं का खुमैनी नहीं बनना है.’ लेकिन बालासाहेब की भ्रष्ट ढंग से नकल करनेवालों को हिंदुओं का ओवैसी बनने की जल्दबाजी लगी है. इतनी जल्दबाजी अच्छी नहीं है, ये उन्हें कौन कहे? इन दोनों ओवैसियों को भारतीय जनता पार्टी ने गोद में बैठाकर 2024 के चुनाव की तैयारी इनकी मदद से शुरू की है. तैयारी मतलब क्या? देश का माहौल स्पष्ट रूप से पूरी तरह बिगाड़ देना.

अब तो हनुमान जन्मोत्सव पर होने लगे दंगे

कांग्रेस के शासन में दंगे होते थे, ऐसा आरोप लगातार लगाया जाता है. परंतु मोदी के राज में रामनवमी और हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में दंगे कराए जा रहे हैं, उसका क्या? दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में निकाले गए जुलूस पर पत्थरबाजी हुई और उसके बाद दंगे भड़क गए. अब कहा जा रहा है कि जामा मस्जिद परिसर से भारी मात्रा में शस्त्र पकड़े जाने की खबर आ रही है. देशभर में दंगों का तनावपूर्ण माहौल निर्माण होने से कोविड संकट से अभी कहीं बाहर निकले लोगों को नए आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. दंगों का परिणाम व्यापार, रोजगार पर होता है. हिंसा, इसी तरह आगजनी के कारण मेहनतकशों का रोजगार डूब जाता है व अब देश उस संकट में कूदता दिख रहा है.

बीजेपी और संबित पात्रा पर भी साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने अब ऐसी बुद्धिमत्ता दिखाई है कि ‘बीते 70 वर्षों में खुशामद की जो प्रथा चलाई गई वही देश में दंगों की वजह है.’ भाजपा का यह कहना स्वीकार कर लें तब भी बीते साढ़े सात वर्षों से हिंदुत्ववादियों की सरकार है और मुसलमानों की किसी भी तरह से खुशामद नहीं की जा रही है. परंतु फिर भी अब देश में दंगों का नया धर्मोत्सव चल रहा है? दंगों का नमक दक्षिण के राज्यों में भी फैल गया है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उन ‘दंगे भड़कानेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी’ अथवा ‘लोग शांति रखें’ ऐसी सामान्य अपील भी न करना, इस पर हैरानी होती है. मानो दिल्लीश्वरों को ही ये ‘दंगे’ चाहिए. अब महाराष्ट्र में भोंगे लगाने पर नव हिंदूवादी ओवैसी ने जो विवाद पैदा किया है उस भोंगे को लेकर देश में महाभयंकर महंगाई, बेरोजगारी के आंकड़े घोषित किए जाने चाहिए. महंगाई व बेरोजगारी के आक्रोश को दबाने के लिए ‘भोंगे’ बजाने की खुराफात सूझी है, ऐसा प्रतीत होता है.

लोगों की समस्या रोटी, कपड़ा, मकान, महंगाई, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य

सामना में लिखा है कि सरकारी उपेक्षा के कारण कोरोना से 40 लाख लोगों की बलि चढ़ गई, ऐसी जानकारी ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने प्रकाशित की है. उन 40 लाख परिवारों का आज क्या हाल हो रहा होगा? देश के हवाई अड्डों का निजीकरण करके हवाई अड्डा कर्मचारियों की कॉलोनियों व जमीन भी भाजपा के प्रिय उद्योगपतियों को परोसी जा रही है. मुंबई के कालीना परिसर में हजारों एयर इंडिया कर्मचारी अपने घर बचाने के लिए शिवसेना के नेतृत्व में सड़क पर उतरे. भूमिपुत्रों के आशियानों बचाने का कार्य किसी भी भोंगेबाजी के बगैर चल रहा है. लोगों की समस्या रोटी, कपड़ा, मकान, महंगाई, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य है. जातीय धार्मिक तनाव के मुद्दे से ये समस्या महत्वपूर्ण है.

अंग्रेजों की तरह फोटो-तोड़ो-राज करो की नीति अपना रही बीजेपी

देश में जातीय और धार्मिक माहौल बिगाड़कर और लोगों को कानून का उल्लंघन करने के लिए प्रेरित करके नेतागिरी की खारिश मिटानेवालों को एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि ऐसे बचकाने व प्रायोजित कार्यक्रमों से कोई हिंदुओं का सम्राट वगैरह नहीं बन सकता है. महाराष्ट्र में दो ओवैसी एक साथ आकर भारतीय जनता पार्टी का गुप्त एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं और केंद्र सरकार यह सब मूक दर्शक बनी देख रही है. अच्छे राजनीतिज्ञों का यह लक्षण नहीं है. अंग्रेजों ने ‘फोड़ो, तोड़ो और राज करो’ ऐसी नीति का पालन किया. देश के शासकों को राज करने के लिए उसी नीति का पालन करना पड़ रहा होगा तो स्वतंत्रता का संग्राम और बलिदान व्यर्थ ही गया. और क्या कहा जाए!

HIGHLIGHTS

  • शिवसेना ने राज ठाकरे पर बोला बड़ा हमला
  • जल्दबाजी के चक्कर में दूसरे ओवैसी बन रहे राज ठाकरे
  • बीजेपी अपना रही 'फोड़ो, तोड़ो और राज करो' की नीति
Shiv Sena AIMIM Raj Thackeray SAMNA शिवसेना राज ठाकरे सामना loud speaker issue
Advertisment
Advertisment
Advertisment