महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 771 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 35 लोगों की मौत हुई है. अकेले मुंबई (Mumbai) में ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 510 मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14541 हो गई है. कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र में अब तक 583 लोगों की मौत हुई हैं.
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश न्यूज़ उत्तर प्रदेश में शराब खरीदने की तय हुई सीमा, जानिए एक बार में कितना खरीद सकते हैं
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों में कुल 1567 की बढ़ोतरी हुई. इसमें 771 नए मामले हैं, जबकि 796 पुराने मामले हैं जो अलग अलग जिलों और नगर निगम क्षेत्रों से आए है. मुंबई में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 9310 हो गई है. मुंबई में 361 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 2465 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः देश समाचार खबरदार! 50,000 पहुंचने वाला है कोरोना पीड़ितों की संख्या, अब तक जा चुकी है इतने लोगों की जान
देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 46,433 हो गयी है. इस आंकड़े में 32,138 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं, जबकि 12,726 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश भर में मरने वालों की संख्या 1568 हो गयी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह तक अंडमान निकोबार में 33 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन इनमें से 32 को अब तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
Source : News Nation Bureau