इंटरनेट और स्मार्टफोन की दुनिया में समाये भारत के हजारों गांवों में बिजली नहीं पहुंच पाना दुर्भाग्य ही है। ऐसे में किसी गांव में रोशनी पहुंचना वहां के लोगों के लिए कितना सुखद होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक सुदूर आदिवासी गांव को भारत की स्वतंत्रता के 70 साल बाद बिजली मिली है।
अमरावती के बलमगांवहा नामक गांव में बिजली लाने की यह पहल प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना 'सौभाग्य' के जरिये की गई है। रिपोर्ट के अनुसार इस गांव के 105 घरों को बिजली पहुंचाई गई है।
गांव के एक नागरिक ने कहा, 'बिजली नहीं होने के कारण यहां काफी परेशानी थी, हमारे बच्चे अंधेरे में पढ़ाई तक नहीं कर पाते थे। हम सब अब खुश हैं।'
इस गांव ने सरकार, प्रशासन और ग्रामीणों के साझे प्रयास का एक अनूठा उदाहरण पेश किया है। 500 की आबादी वाले इस गांव के सबसे नजदीक शहर करीब 112 किलोमीटर की दूरी पर है।
गांव के विकास में सरकार के अंदर चलने वाली ग्रामीण विकास फेलो योजना ने अहम भूमिका निभाई है। गांव के लोग बिजली आने से काफी खुश हैं।
और पढ़ें: इलाहाबाद के मोहल्ले में लगे पोस्टर, लिखा- ना आए BJP नेता
Source : News Nation Bureau