Advertisment

महाराष्ट्र : स्कूली बच्चों के मिड डे मील में मिला सांप

एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को मिड डे मील के तहत परोसी गई खिचड़ी में सांप के मिलने से हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
महाराष्ट्र : स्कूली बच्चों के मिड डे मील में मिला सांप

मिड डे मील में मिला सांप (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को मिड डे मील के तहत परोसी गई खिचड़ी में सांप के मिलने से हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह घटना बुधवार को गरगवान जिला परिषद प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड डे मिल परोसने के दौरान सामने आई. इस स्कूल में पहली से पांचवी तक में 80 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. यह स्कूल नांदेड़ से 50 किमी दूर स्थित है.

स्कूल के कर्मचारियों ने जैसे ही खिचड़ी परोसना शुरू किया, वे खिचड़ी के बड़े पात्र में सांप को देखकर हैरान रह गए.

इस घटना की पुष्टि करते हुए नांदेड़ जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रशांत दिगरास्कर ने कहा कि सांप का पता चलने के बाद भोजन सेवा को तत्काल बंद कर दिया गया जिससे ज्यादातर बच्चे भूखे रह गए.

और पढ़ेंं: महाराष्ट्र में आज भी शादी के बाद महिलाएं को देना होता 'वर्जिनिटी टेस्ट', सालों से जारी है ये कुप्रथा

दिगरास्कर ने गुरुवार को कहा, 'हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए गए हैं. डीईओ से एक दल जांच के लिए आज गांव गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.' 

उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति ने खिचड़ी बनाने का ठेका स्थानीय समूहों या गैर सरकारी संगठनों को दिया है.

Source : IANS

maharashtra snake Mid day meal Maharashtra school school khichdi
Advertisment
Advertisment