Rajya Sabha Elections: शिवसेना ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले हॉर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त) के डर से अपने विधायकों को मुंबई (Mumbai) के मलाड इलाके में एक होटल (Hotel) में शिफ्ट किया जा रहा है. होटल में शिफ्ट किए जाने को लेकर शिवसेना के विधायकों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें देखा जा रहा है कि शिवसेना के विधायक (Shivsena MLA) एक बस में सवार हो रहे हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं. शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की तिथि थी. मगर किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया. इसी के साथ राज्यसभा चुनाव का मुकाबला कड़ा हो गया है.
शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री उदय सामंत ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि महा विकास आघाड़ी के सभी चार उम्मीदवार आसानी से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा था कि चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें नहीं पता कि भाजपा में तीन उम्मीदवार उतारने की हिम्मत कहां से आ रही है.” आपको बता दें कि महाराष्ट्र से छठी राज्यसभा सीट के लिए चुनावी मुकाबला भाजपा के धनंजय महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच है. राज्य में कुल छह सीटों के लिए चुनाव में भाजपा ने तीन, शिवसेना ने दो और कांग्रेस व एनसीपी ने एक-एक उम्मीदवार उतारे हैं.
Source : News Nation Bureau