महाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा... मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, घायल होने की कोई सूचना नहीं

करीब दो घंटे पहले सेंट्रल रेलवे द्वारा अपने ऑफिशियल एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें बताया गया कि, मुंबई डिवीजन में डाउन मेन लाइन पर कसारा से टीजीआर-3 डाउन लाइन सेक्शन के बीच शाम 6: 31 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
goods_train_derail

goods_train_derail( Photo Credit : social media)

Advertisment

महाराष्ट्र के कसारा रेलवे स्टेशन के पास रविवार यानि आज एक बड़ा ट्रेन हादसा पेश आया, जिसमें एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इसकी जानकारी सेंट्रल रेलवे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट करके दी. मिली सूचना के अनुसार, ट्रेन के पटरी से उतरने के चलते 11 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित करने पड़े हैं. वहीं चार अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. गौरतलब है कि, करीब दो घंटे पहले सेंट्रल रेलवे द्वारा अपने ऑफिशियल एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया.

इसमें बताया गया कि, मुंबई डिवीजन में डाउन मेन लाइन पर कसारा से टीजीआर-3 डाउन लाइन सेक्शन के बीच शाम 6: 31 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस वजह से कुछ ट्रेनों के आवाजाही में देरी हुई है, वहीं करीब 11 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि, फिलहाल हादसे में किसी के भी घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

किन ट्रेनों की आवाजाही हुई प्रभावित?

बता दें कि जिन 11 एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई वे हैं, 17612 मुंबई सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) नांदेड़ एक्सप्रेस, 12105 सीएसएमटी गोंदिया एक्सप्रेस, 12137 सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल एक्सप्रेस, 12289 सीएसएमटी नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस, 12111 सीएसएमटी अमरावती एक्सप्रेस, 12809 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस, 17057 सीएसएमटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12322 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस, 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस, 12167 एलटीटी वाराणसी एक्सप्रेस और 12141 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस.

गौरतलब है कि, इन 11 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन के अलावा, सेंट्रल रेलवे ने चार अन्य ट्रेनों से जुड़ी जानकारी भी साझा कीहै, जिसे कल्याण स्टेशन के पास खड़ा किया गया है. इन चार ट्रेनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि इन्हें फिलहाल डायवर्ट नहीं किया जा सकता है. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि, ये ट्रेनें हैं 12261 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस, 11401 सीएसएमटी आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस, 12173 एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस और 12109 सीएसएमटी मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस. 

असुविधा के लिए खेद है...

सेंट्रल रेलवे ने हादसे के बाद, आमजन को हो रही परेशानी पर खेद जताते हुए कहा है कि, कसारा से इगतपुरी तक डाउनलाइन यातायात प्रभावित हुआ है और मध्य लाइन को बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है, ताकि गैर-डायवर्ट ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. 

वहीं मुंबई उपनगरीय ट्रेन सेवाओं से जुड़ी जानकारी देते हुए सेंट्रल रेलवे ने कहा कि, मालगाड़ी के पटरी से उतने के बावजूद भी मुंबई उपनगरीय ट्रेन सेवाएं अप्रभावित रहीं. साथ ही बताया कि, कल्याण और इगतपुरी से दो दुर्घटना राहत ट्रेनें को घटनास्थल भेजा गया है. 

Source : News Nation Bureau

MAHARASHTRA NEWS mumbai news Kasara goods train derail Kasara train accident Maharashtra train accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment