Advertisment

मोदी सरकार के बजट से उद्धव ठाकरे गुट नाराज, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

Budget 2024 for Maharashtra: महाराष्ट्र के सांसदों ने केंद्रीय बजट 2024 में राज्य की उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Budget 2024 for Maharashtra

बजट 2024( Photo Credit : News Nation )

Budget 2024 for Maharashtra: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार का 2024 का बजट पेश किया. इस बजट में महाराष्ट्र के लिए कोई बड़ा एलान नहीं हुआ है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बजट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, ''बजट को प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना कहा जाना चाहिए. महाराष्ट्र के लिए कुछ भी नहीं था, जैसा कि इस सरकार के लिए आदर्श बन गया है. राज्य केंद्र को पैसे दिलाने के लिए 'नकदी गाय' बना रहेगा, लेकिन राज्य के विकास के लिए कभी पैसा नहीं देगा.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या है PM मोदी की 'नमो ड्रोन दीदी स्कीम'? जानें इस योजना से किसे होगा फायदा

बजट के प्रमुख एलान

जलापूर्ति और अपशिष्ट प्रबंधन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ मिलकर 100 बड़े शहरों में जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं को बढ़ावा देगी. इन परियोजनाओं में सिंचाई के लिए शोधित जल के उपयोग का भी विचार किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा, ''हम राज्य सरकारों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ साझेदारी में बैंक योग्य परियोजनाओं के माध्यम से 100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं और सेवाओं को बढ़ावा देंगे.''

उच्च शिक्षा के लिए ऋण

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इस उद्देश्य के लिए हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर दिए जाएंगे, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी शामिल होगा.

कौशल विकास

कौशल विकास क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री द्वारा घोषित उपायों में 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को 'हब और स्पोक मॉडल' में उन्नत करना, पाठ्यक्रम सामग्री को उद्योगों की कौशल आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना और मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन करना शामिल है.

Advertisment

महाराष्ट्र के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं

इस बजट में महाराष्ट्र के लिए कोई विशेष घोषणा न होने से राज्य में निराशा फैल गई है. प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र को 'नकदी गाय' की तरह उपयोग किया जा रहा है, लेकिन विकास के लिए कुछ नहीं दिया जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • मोदी सरकार के बजट से उद्धव ठाकरे गुट नाराज
  • जमकर किया विरोध प्रदर्शन
  • जानें बजट के प्रमुख एलान

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 budget-2024 maharashtra goevrnment budget 2024 modi government Maharashtra Cm Priyanka chaturvedi Budget 2024 news Maharashtra Politics MAHARASHTRA NEWS Budget 2024 expactaions India Budget 2024 Priyanka Chaturve budget 2024 expectations
Advertisment