Budget 2024 for Maharashtra: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार का 2024 का बजट पेश किया. इस बजट में महाराष्ट्र के लिए कोई बड़ा एलान नहीं हुआ है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बजट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, ''बजट को प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना कहा जाना चाहिए. महाराष्ट्र के लिए कुछ भी नहीं था, जैसा कि इस सरकार के लिए आदर्श बन गया है. राज्य केंद्र को पैसे दिलाने के लिए 'नकदी गाय' बना रहेगा, लेकिन राज्य के विकास के लिए कभी पैसा नहीं देगा.''
यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या है PM मोदी की 'नमो ड्रोन दीदी स्कीम'? जानें इस योजना से किसे होगा फायदा
#WATCH | Delhi: Leaders of the Maha Vikas Aghadi protest against the central government, outside Parliament. pic.twitter.com/QGXEgMnE4C
— ANI (@ANI) July 23, 2024
बजट के प्रमुख एलान
जलापूर्ति और अपशिष्ट प्रबंधन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ मिलकर 100 बड़े शहरों में जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं को बढ़ावा देगी. इन परियोजनाओं में सिंचाई के लिए शोधित जल के उपयोग का भी विचार किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा, ''हम राज्य सरकारों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ साझेदारी में बैंक योग्य परियोजनाओं के माध्यम से 100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं और सेवाओं को बढ़ावा देंगे.''
उच्च शिक्षा के लिए ऋण
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इस उद्देश्य के लिए हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर दिए जाएंगे, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी शामिल होगा.
कौशल विकास
कौशल विकास क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री द्वारा घोषित उपायों में 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को 'हब और स्पोक मॉडल' में उन्नत करना, पाठ्यक्रम सामग्री को उद्योगों की कौशल आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना और मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन करना शामिल है.
महाराष्ट्र के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं
इस बजट में महाराष्ट्र के लिए कोई विशेष घोषणा न होने से राज्य में निराशा फैल गई है. प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र को 'नकदी गाय' की तरह उपयोग किया जा रहा है, लेकिन विकास के लिए कुछ नहीं दिया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार के बजट से उद्धव ठाकरे गुट नाराज
- जमकर किया विरोध प्रदर्शन
- जानें बजट के प्रमुख एलान
Source : News Nation Bureau