Maharashtra : महाराष्ट्र में शिवसेना के नाम और पार्टी निशान को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच घमासान तेज हो गया है. चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और पार्टी का चुनाव चिह्न तीर-कमान दे दिया है. चुनाव आयोग के फैसले आने के बाद शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दिया था. अब उद्धव ठाकरे गुट ने SC का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है. शिंदे गुट की कैविएट के जवाब में उद्धव गुट आज ही ऑनलाइन अर्जी दाखिल करेगा. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाया है.
चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने के लिए उद्धव ठाकरे गुट आज ही सुप्रीम कोर्ट में ऑनलाइन अर्जी दाखिल दाखिल करके सोमवार को तत्काल सुनवाई करने की गुहार लगाएगा. ठाकरे गुट ने SC से EC के आदेश पर स्टे लगाने की मांग करने का निर्णय लिया है. वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि शिवसेना और उसका निशान (तीर-कमान) चिह्न छीना गया है. मुझे यकीन है... चुनाव चिह्न और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं... यह प्रारंभिक आंकड़ा है और 100 फीसदी सच है... जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा.. देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें : Delhi: बजट में व्यस्त हूं... मनीष सिसोदिया ने CBI से मांगा समय
संजय राउत ने मीडिया से कहा कि अमित शाह क्या बोलते हैं, वो महाराष्ट्र ध्यान नहीं देता... जो सत्य को खरीदने का काम करते हैं वो झूठ और सच की क्या बात करते हैं... इसका निर्णय लेना का काम जनता के पास है और समय आने पर वो करेगी... फिलहाल अमित शाह पर ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैंन ट्वीट कर बताया है कि जिस तरह से हमने तीर-बाण चुनाव निशान और नाम छीनने के लिए 2000 करोड़ का लेन-देन हुआ है यह मेरा आरोप है. जो गद्दार गुट के लिए एक विधायक 50-50 करोड़ का भाव लगाते हैं. ऐसे पार्टी ने चुनाव निशान लेने के लिए जरूर इतनी रकम खर्च की होगी..यह मुझे भरोसा है.
Source : News Nation Bureau