महाराष्ट्र में हो रही बारिश ने विकराल रूप ले लिया है. इससे अब जगह-जगह तबाही की खबर आने लगी है. भारी बारिश के चलते राज्य के तीन अलग-अलग इलाकों से दीवार गिरने के मामले सामने आए हैं. ये तीनों मामले मंगलवार रात के ही हैं. पहला मामला मंगलवार रात करीब 1.15 पर पुणे अंबेगांव से सामने आया जहां, सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते है एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
#UPDATE: Death toll in Pune Ambegaon wall collapse rises to six. #Maharashtra https://t.co/yRv2sWU7Qe
— ANI (@ANI) July 1, 2019
वहीं तेज बारिश से दीवार ढहने की दूसरी घटना मुंबई के मलाड ईस्ट के पिंपरी पाड़ा से सामने आई है. इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 18 पहुंच गई है जबिक कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है जिनको निकालने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन जारी है.
#UPDATE Mumbai: 18 dead after a wall collapsed on hutments in Pimpripada area of Malad East due to heavy rainfall today. https://t.co/0rm63e57VL
— ANI (@ANI) July 2, 2019
Mumbai: 12 dead and 13 injured after a wall collapsed on hutments in Pimpripada area of Malad East due to heavy rainfall. Many feared trapped under the debris. Injured have been shifted to nearby hospitals. NDRF team present at the spot; rescue operations underway. #Maharashtra pic.twitter.com/wd18wiVeYM
— ANI (@ANI) July 1, 2019
Pune: At least 6 people have lost their lives after a wall of Sinhgad College, Ambegaon collapsed at around 1:15 am today. (Early visuals) #Maharashtra pic.twitter.com/JYiwbWpQzR
— ANI (@ANI) July 2, 2019
हादसे के बाद सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतको के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने के की घोषणा की है.
Maharashtra CM Devendra Fadnavis: Pained to know about the loss of lives in Malad Wall Collapse incidence. My thoughts are with families who lost loved ones & prayers for speedy recovery of injured. Rs 5 lakh will be given to the kin of deceased. (File pic) pic.twitter.com/31bjg4SSeP
— ANI (@ANI) July 2, 2019
इसके अलावा तीसरी घटना मुंबई से सटे कल्याण से सामने आई है. यहां भी नेशनल उर्दू हाई स्कूल की कम्पाउंड की दीवार से 3 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है जबिक 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे की चपेट में वो लोग भी आ गए हैं जिनकाा घर इस दीवार से सटा हुआ है. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबे में दबे लोगों को निकलने की कोशिश कर रही है. घायलों को कल्याण के रुक्मिणी बाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पालघर में बारिश बनी आफत, पानी के तेज बहाव में बहा युवक; देखें Video
वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 2 जुलाई को सार्वजनिक छुट्टी घोषणा कर दी है.
BMC, CPRO: In wake of the extremely heavy rainfall forecast by the IMD, the Government of Maharashtra, has declared a public holiday on 2nd July as a precautionary measure for Mumbai city and its citizens. #MumbaiRains
— ANI (@ANI) July 1, 2019
दरअसल मंगलवार को भी कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है, ऐसे में ऐतियात बरतेत हुए 2 जुलाई को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है. इसके अलावा स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भी पुणे अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, ऐसे पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने लोगों से अपील की हैं कि अगर बहुत जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न जाएं और सभी सावधानी बरतें. इसी के साथ ये भी कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए NDRF या फायर ब्रिगेड या पुलिस स्टेशन से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: मुंबई: भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, पानी में डूबी मायानगरी
Pune Municipal corporation: In coming hours heavy to heavy rainfall is predicted by IMD in Pune hence we request all citizens to avoid going out if not needed and take all precautions. In case of any emergency please contact NDRF or fire brigade or Police station for assistance.
— ANI (@ANI) July 2, 2019
बता दें, इससे पहले 29 जून को भी पुणे में दीवार ढहने का मामला सामने आया था जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी.