Maharashtra Political News: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संदर्भ में महाविकास अघाड़ी (MVA) के लिए एक मजबूत और स्पष्ट मुख्यमंत्री चेहरे की आवश्यकता पर जोर दिया है. राउत का यह बयान तब आया है जब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी.
मुख्यमंत्री चेहरे की आवश्यकता पर राउत का जोर
आपको बता दें कि संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के लिए एक चेहरा होना अनिवार्य है. उनका मानना है कि अगर लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी विपक्ष के चेहरे के रूप में उभरे होते, तो बीजेपी को हराना आसान होता. राउत ने कहा, ''राहुल गांधी द्वारा नेता प्रतिपक्ष का पद स्वीकार करने के बाद देश में आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न हुई है. इसी तरह, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी विपक्ष को एक स्पष्ट और विश्वसनीय चेहरा चाहिए.''
यह भी पढ़ें: CM योगी ने युवाओं को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस योजना से इतने लोगों को मिलेगा लाभ
राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे: विपक्ष के प्रमुख चेहरे
वहीं जब संजय राउत से पूछा गया कि क्या वह उद्धव ठाकरे की उम्मीदवारी को लेकर जोर दे रहे हैं, तो उन्होंने सीधा उत्तर देने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जरूर जोर दिया कि उनकी पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने में सबसे आगे रहे हैं.
बता दें कि राउत ने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष की तरफ से केवल दो प्रमुख चेहरे, राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे, उभरे थे. उनका मानना है कि ये दोनों नेता ही बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा बना सकते हैं और महाराष्ट्र में भी इन नेताओं में से एक को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किया जाना चाहिए.
उद्धव ठाकरे की दिल्ली यात्रा और संभावनाएं
उद्धव ठाकरे की हाल की दिल्ली यात्रा के दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए का मुख्यमंत्री चेहरा बनने के लिए तैयार हैं. दिल्ली में उद्धव ने कहा था, ''अगर मेरे सहयोगियों को लगता है कि मैंने अच्छा काम किया है, तो उनसे पूछें कि क्या वे मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.''