महाराष्ट्र: सफाई अभियान से प्रेरित दंपति ने बेटी का नाम रखा 'स्वच्छता'

महाराष्ट्र के लातूर में एक दंपति ने सफाई अभियान से प्रेरित होकर अपनी बच्ची का नाम 'स्वच्छता' रखा है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: सफाई अभियान से प्रेरित दंपति ने बेटी का नाम रखा 'स्वच्छता'
Advertisment

महाराष्ट्र के लातूर में एक दंपति ने सफाई अभियान से प्रेरित होकर अपनी बच्ची का नाम 'स्वच्छता' रखा है। 

कांग्रेस पार्षद विक्रम गोजमगुंडे ने बताया, 'उनके म्युनिसिपल वार्ड में रहने वाले एक परिवार के घर में 21 फरवरी को बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम उन्होंने कल अधिकारिक तौर से 'स्वच्छता' रखा है।

'स्वच्छता' के मां-बाप काजल औऱ मोहन कुरील लातूर के वार्ड 5 में रहते हैं।

गोजमगुड़े ने बताया कि मोहन ने कल ही अधिकारिक दतौर पर अपने बेटी का नाम दर्ज कराया जहां उसके जन्म का प्रमाण पत्र बना हैं।'

मोहन अपनी बेटी के नामकरण के मौके पर सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक पार्टी का इंतजाम किया। वहीं, मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह देश की पहली लड़की है जिसका नाम 'स्वच्छता' रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: राजा भैया से अखिलेश की बढ़ रही है दूरी, कहा- लगता नहीं वो हमारे साथ है

Source : News Nation Bureau

Cleanliness
Advertisment
Advertisment
Advertisment