Manoj Jarange: मराठा आंदोलन के अगुवा मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. जिस जोश के साथ जरांगे ने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, अब वह तेवर ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोमवार को जरांगे ने पीसी करते हुए विधानसभा चुनाव से नामांकन वापस लेने की घोषणा कर दी है. साथ ही चुनाव में उतरे अपने बाकी उम्मीदवारों को भी नाम वापस लेने के लिए कहा है.
मनोज जरांगे ने चुनाव नहीं लड़ने का लिया फैसला
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से नाम वापस लेने की आज आखिरी तारीख है. महाविकास अघाड़ी और महायुति दोनों ही अपने-अपने बागी उम्मीदवारों को मनाने में जुटी हुई है. इस बीच जरांगे ने बड़ी घोषणा करते हुए चुनाव से हटने का फैसला लिया है.
25 सीटों पर उतारा था प्रत्याशी
बीते दिन जरांगे ने कहा था कि वह 25 की जगह 15 सीटों पर चुनाव लड़वाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन सोमवार को उन्होंने सभी सीटों से उम्मीदवारों को अपना नाम वापस लेने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हम दलित और मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारना चाहते थे, लेकिन किसी एक जाति के दम पर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Elections: इन बागी नेताओं ने लिया बड़ा फैसला, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख
सर्वसम्मति से नामांकन वापस
अगर हम राजनीति में किसी एक जाति के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारते हैं और वह चुनाव हार जाता है तो यह भी शर्म की बात है. यह चुनाव जीतना संभव नहीं है और इसलिए हमने सर्वसम्मति से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. बता दें कि अगस्त महीने में जरांगे ने कहा था कि मराठा समुदाय को अलग किया जा रहा है और अब हमारे पास एक ही विकल्प है कि हम राजनीति में उतरे. विधानसभा चुनाव में हम चुनाव लड़ेंगे और आरक्षण हासिल करेंगे.
23 नवंबर को रिजल्ट
जरांगे ने अपने जीत का भी भरोसा जताया था. जरांगे ने साफ कहा था कि उनकी राजनीति में आने की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन मराठा आरक्षण के लिए वह ऐसा करने को मजबूर हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी.