6 ton silver bricks seized: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. इसे लेकर चुनाव आयोग की टीम और पुलिस भी लगातार पुलिस में नाकाबंदी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने मुंबई में नाकाबंदी कर करीब छह टन चांदी की ईंट बरामद की. इसके साथ ही कई नकदी और कीमती सामान भी जब्त किए गए. चुनाव को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. कुछ दिनों पहले ही पुणे में भी एक पुलिस वैन पकड़ी गई थी, जिसमें सोने-चांदी समेत कई कीमती सामान मिले थे.
मुंबई के विक्रोली से 6 टन चांदी जब्त
एक बार फिर से विक्रोली पुलिस टीम की कार्रवाई में एक वैन से 6 टन की चांदी की ईंड मिली है. जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि इन इंटों को मुलुंड के एक गोदाम में रखा गया था.
मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई
हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये ईंटें किसकी है और इसे कहां पहुंचाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस सबकुछ पता लगाने में जुटी हुई है. बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. 8 नवंबर को मुंबई पुलिस ने 2 करोड़ से ज्यादा कैश के साथ 12 लोगों को हिरासत में लिया था. प्रदेशभर से अलग-अलग जगहों से कैश और कीमती चीजें बरामद की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3.5 लाख बच्चों का स्कूल से कटेगा नाम
2 करोड़ कैश के साथ 12 लोग हुए थे गिरफ्तार
महाराष्ट्र में चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस विभाग और चुनाव विभाग दोनों ही सख्त नजर आ रही है और जगह-जगह छापेमारी करती नजर आ रही है. बता दें कि प्रदेश में 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. महाविकास और महायुति गठबंधन की तरफ से चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दी गई है.
23 नवंबर को चुनावी नतीजे की घोषणा
आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरशोर से चुनावी रैलियां करते नजर आ रहे हैं. भाजपा के तमाम बड़े नेता महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. महाविकास और महायुति गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. हालांकि 23 नवंबर को स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर जीत का ताज किसके सिर पर सजेगा?