Mumbai Ghatkopar hoarding collapse: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार शाम को आधी धूलभरी आंधी ने तबाही मचा दी. मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक होर्डिंग गरने से 88 लोग घायल हो गए. इनमें से 14 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जबकि 74 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये होर्डिंग 15 हजार वर्ग फीट से भी बड़ा था. अधिकारियों का कहना है कि इस होर्डिंग को नगर निकाय की अनुमति के बिना लगाया गया था. इस मामले में पुलिस ने कंपनी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज बनारस में करेंगे नामांकन, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल, ये है पूरा शेड्यूल
पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा
दरअसल, सोमवार शाम मुंबई में अचानक मौसम बदल गया. आसमान में बादल घिर आए और धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने लगी. आंधी इतनी तेज थी कि घाटकोपर की समता कॉलोनी के रेलवे पेट्रोल पंप पर लगा एक विशाल होर्डिंग आकर गिर गया. होर्डिंग के नीचे 88 लोग दब गए. उसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. पुलिस और मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से होर्डिंग के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू किया. तब तक कई लोगों की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी अब सामने आ गया है.
#WATCH | Mumbai's Ghatkopar hoarding collapse incident: Rescue and search operation underway by NDRF
— ANI (@ANI) May 14, 2024
The death toll in the Ghatkopar hoarding collapse incident has risen to 14. pic.twitter.com/YpdCDeu5fb
पेट्रोल पंप के पास खड़े थे 100 से ज्यादा लोग
बताया जा रहा है कि जिस वक्त होर्डिंग पेट्रोल पंप के पास आकर गिरा. उस समय वहां 100 से ज्यादा लोग खड़े हुए थे. होर्डिंग गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई. घटना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव अभियान शुरू किया. जिसके चलते कई लोगों की जान बच गई लेकिन इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार सुबह तक चलता रहा. तड़के 3 बजे तक होर्डिंग के नीचे दबे 86 लोगों को निकाल लिया गया. अभी भी 74 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिसमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि 31 लोगों को मामूली चोटों आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के नामांकन से लेकर SC में पतंजलि विज्ञापन केस की सुनवाई तक, इन खबरों पर रहेगी आज दिनभर नजर
#WATCH | Mumbai's Ghatkopar hoarding collapse incident: Visuals of the rescue operations from the spot.
— ANI (@ANI) May 14, 2024
The death toll in the Ghatkopar hoarding collapse incident has risen to 14. pic.twitter.com/6A9rcebtVX
पुलिस ने दर्ज किया कंपनी के खिलाफ मामला
इस मामले में बीएमसी ने एक बयान जारी कर कहा कि बिलबोर्ड का निर्माण बिना अनुमित के किया गया था. बीएमसी का कहना है कि उस स्थान पर चार होर्डिंग लगे हुए थे. उन सभी को पुलिस आयुक्त (रेलवे मुंबई) के लिए एसीपी (प्रशासन) द्वारा अनुमोदित किया गया था. होर्डिंग्स लगाने से पहले एजेंसी/रेलवे द्वारा बीएमसी की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. पुलिस ने इस मामले में अब बिलबोर्ड का निर्माण करने वाली एजेंसी एम/एस ईगो मीडिया और उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पंत नगर पुलिस स्टेशन में होर्डिंग के मालिक भावेश भिंडे और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 338, 337 में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जंग