मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ‘अडानी एयरपोर्ट’ के बोर्ड में भी नुकसान पहुंचाया. शिवसेना कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह हवाई अड्डा पहले छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब यहां पर अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड लगा दिया गया है. ऐसे में यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय हवाई का संचालन फिलहाल अडानी ग्रुप के हाथ में है. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में ही अडानी ग्रुप ने एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश किया है. मौजूदा समय में अडानी ग्रुप देश के कई एयरपोर्ट का संचालन कर रहा है. अगर मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बात करें तो अडानी ग्रुप के हाथ में इसका संचालन जुलाई में ही आया है. जानकारी के अनुसार इस बात की पुष्टि खुद गौतम आडानी ने की थी.
Source : News Nation Bureau