Mumbai BMW Hit and Run Case: मुंबई में हुए बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह घटना के बाद से फरार था. हालांकि, तीन दिनों के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मिहिर शाह ने रविवार को अपनी लक्जरी कार से एक महिला को कुचल दिया था और मौके से फरार हो गया था. वहीं पुलिस ने मिहिर शाह की बीएमडब्ल्यू कार के नंबर प्लेट के आधार पर उसकी खोजबीन शुरू की. उसकी कार के पंजीकरण से उसके परिवार के सदस्यों का पता चला और पुलिस ने उन सभी पर नजर रखनी शुरू कर दी. मिहिर ने घटना के बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर मोबाइल फोन बंद कर दिए थे. इसके बावजूद, पुलिस ने उसके दोस्त का फोन नंबर सर्विलांस पर रखा हुआ था.
वहीं मंगलवार सुबह, मिहिर के दोस्त ने करीब 15 मिनट के लिए अपना फोन चालू किया, जिससे पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई. इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मिहिर शाह को विरार से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मिहिर शाह की मां और बहनों समेत कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Rains: मुंबई में फिर भारी बारिश की चेतावनी, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
पुलिस की योजना और टीमों की भूमिका
मुंबई पुलिस ने मिहिर शाह को पकड़ने के लिए 11 टीमें बनाई थीं. इन टीमों में क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी शामिल थे. पुलिस ने मिहिर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मिहिर ने दुर्घटना के बाद अपनी बीएमडब्ल्यू कार बांद्रा के कलानगर इलाके में खड़ी कर दी थी. वहीं से उसने अपने पिता राजेश शाह को फोन कर इस दुर्घटना की जानकारी दी और फिर अपना फोन बंद कर दिया था.
हादसे की भयावहता और पीड़ितों की स्थिति
आपको बता दें कि रविवार तड़के वर्ली में बीएमडब्ल्यू कार ने मछली बेचने वाले दंपत्ति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा को टक्कर मार दी. मिहिर शाह ने कथित तौर पर उस समय गाड़ी चला रहा था, जबकि उसका ड्राइवर राजऋषि बिदावत यात्री सीट पर बैठा था. इस टक्कर में महिला को करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा गया.
आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने इस घटना को हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने महिला को जानबूझ कर टक्कर मारी और फिर उसे रिवर्स कर फिर से कुचल दिया. ठाकरे ने कहा कि अगर सात घंटे के बाद खून का नमूना लिया जाएगा, तो उससे कुछ भी साबित नहीं हो सकता. उन्होंने मांग की कि सीसीटीवी फुटेज और ड्राइवर के बयान पर ध्यान दिया जाए. यह घटना हिट-एंड-रन से अधिक एक हत्या है और इसे उसी तरह से निपटाना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- फोन ऑन करते ही पकड़ा गया मिहिर शाह
- 72 घंटे की फरारी के बाद वर्ली हिट एंड रन केस का है आरोपी
- बीएमडब्ल्यू चला रहा शिवसेना नेता बेटा हादसे के बाद से फरार था
Source : News Nation Bureau