मुंबई के भिंडी बाजार में इमारत गिरी, 34 की मौत, पीएम ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

दक्षिण मुंबई में गुरुवार को जेजे हॉस्पिटल के पास एक छह मंजिला पुरानी इमारत ढह गई। हादसे में अब तक 34 लोगों की लोगों की मौत हो गई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मुंबई के भिंडी बाजार में इमारत गिरी, 34 की मौत, पीएम ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

मुंबई में छह मंजिला पुरानी इमारत ढही (फोटो-PTI)

Advertisment

दक्षिण मुंबई में गुरुवार को जेजे हॉस्पिटल के पास एक छह मंजिला पुरानी इमारत ढह गई। हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई। जबकि 34 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे की आशंका है।

सबुह करीब 8.25 बजे तेज आवाज के साथ ढही हुसैनी इमारत के मलबे में अभी भीकई लोगों के दबे की आशंका है। बीएमसी के एक आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार, मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मुंबई में इमारत का ढहना दुखी करने वाली बात है। मेरी संवेदनाएं जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ, घायलों के साथ मेरी प्रार्थनाएं।'

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने इमारत हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

इमारत दक्षिण मुंबई के बेहद तंग इलाके सी वॉर्ड में स्थित थी। बचाव टीमों को आपदा स्थल पर अपने बड़े वाहनों और भारी भरकम उपकरणों के साथ पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें दो दमकल कर्मी भी हैं।

एक महिला ने बताया कि इमारत में एक प्लेस्कूल भी था। जिस समय इमारत ढही, प्लेस्कूल उसके दो घंटे बाद खुलने वाला था। दाउदी बोहरा समुदाय के सदस्यों और अन्य स्थानीय निवासियों ने अपने हाथों से मलबा हटाकर लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया।

और पढ़ें: मुबंई बाढ़ में 5 लोगों की मौत, दर्जन भर लापता

इमारत के मलबे को हटाने और उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की 90 सदस्यीय टीम, राज्य आपदा प्रबंधन, दमकल विभाग की 150 सदस्यीय टीम, दमकल की पांच गाड़ियों, दो जेसीबी मशीनों, एक क्रेन और अन्य मशीनों को लगाया गया है।

समाचार के अनुसार, इमारत सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसबीयूटी) रिडेवलपमेंट ट्रस्ट का हिस्सा थी, जिसे छह साल पहले रिहाइश के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया था।

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, '2011 में खतरनाक इमारत को खाली कराने का नोटिस जारी किया गया था और निवासियों को एसबीयूटी रिडेवलपमेंट ट्रस्ट के लिए उसे खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन उन्होंने इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया।'

अग्निशमन विभाग के अनुसार इमारत के दो खंड (विंग) पूरी तरह ढह गए। इमारत ढहने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi maharashtra mumbai building collapse Ex Gratia Bhendi Bazaar tragedy
Advertisment
Advertisment
Advertisment