अक्सर यात्री ट्रेन पकड़ने की जल्दबाज़ी में लापरवाही बरतते है जिसकी कई बार उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है। मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर एक ऐसा ही लापरवाही का मामला सामने आया है।
रेलवे प्रटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के जवान और प्लेटफार्म पर मौजूद कुछ लोगों की सतर्कता के कारण महिला की जान बच गई। दरअसल, मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी।
उसी दौरान ट्रेन चलने लगी और महिला फिसलकर नीचे गिर गई। वीडियो में कैद हुई पूरी घटना में साड़ी पहने महिला का पैर फिसल जाता है और वह ट्रेन और प्लैटफॉर्म के बीच गैप में फंस जाती है।
और पढ़ें: फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी अकेले मिग-21 उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
उसी दौरान स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवान बिना वक़्त गंवाए महिला की ओर दौड़ता है और अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला को सुरक्षित निकाल ट्रेन की चपेट में आने से बचा लेता है।
ट्रेन की धीमी स्पीड में होने के कारण महिला को आसानी से बचाया जा सका। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीटीवी में कैद हो जाती है।
इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है जिसमें अक्सर लोग जल्दबाज़ी में अपनी जान ताक पर रखकर लापरवाही बरतते हुए CCTV कैमरे में कैद हो चुके है।
और पढ़ें: कमल हासन की राजनीतिक पारी शुरू, एक्ट्रेस श्रीप्रिया की पार्टी में हुई एंट्री
Source : News Nation Bureau