Advertisment

क्रूज ड्रग्स केस में कोर्ट ने जानें किन दो आरोपियों को दी जमानत? ये हैं नाम

मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स ( Mumbai drugs-on-cruise case ) से संबंधित मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को जमानद दे दी है. कोर्ट ने आज यानी मंगलवार को इस मामले में सुनवाई की. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस कोर्ट ( NDPS Court ) ने जमानत दी है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Mumbai drugs-on-cruise case

Mumbai drugs-on-cruise case( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)

Advertisment

मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स ( Mumbai drugs-on-cruise case ) से संबंधित मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को जमानद दे दी है. कोर्ट ने आज यानी मंगलवार को इस मामले में सुनवाई की. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस कोर्ट ( NDPS Court ) ने जमानत दी है. जिन आरोपियों को जमानत मिली है उनमें मनीष राजगरिया ( Manish Rajgaria ) और अविन साहू के  नाम शामिल हैं. उनके वकील अजय दुबे ने इसकी पुष्टि की है. दुबे ने बताया कि आरोपी मनीष राजगरिया को मुंबई स्थित विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत है. उनके वकील अजय दुबे ने इसकी पुष्टि की है.

यह खबर भी पढ़ें- स्टार किड आर्यन की फिर जेल में कटेगी रात, अब कल होगी सुनवाई

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं मिल पाई है. बॉम्बे हाईकोर्ट अब इस मामले में कल फिर सुनवाई करेगा. जानकारी के अनुसार कोर्ट अब इस मामले में कल यानी बुधवार को 2:30 बजे सुनवाई करेगा. आपको बता दें कि आज कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की. आर्यन खान की ओर से उनके वकील मुकुल रोहतगी ने अपनी दलीले रखीं. उन्होंने कहा कि क्रूज पार्टी में उनके क्लाइंट चीफ गेस्ट की भूमिका में थे, इसलिए उनको आरोपी नहीं माना जा सकता.

यह खबर भी पढ़ें- समीर वानखेड़े की पत्नी को जानें किससे है जान का खतरा? दिया बड़ा बया

आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को मुंबई हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया और बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया. हालांकि, अपने जवाब में आर्यन ने कहा कि एनसीबी और एक राजनीतिक नेता के बीच आरोपों और प्रत्यारोपों से संबंधित बाहर की घटनाओं से उनका कोई संबंध नहीं है. यह कहते हुए कि जमानत याचिका में कोई योग्यता यानी मैरिट नहीं है और इसे खारिज किया जाना चाहिए, एनसीबी ने कहा कि जांच में आर्यन खान के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का पता चला है, जो दर्शाता है कि वह केवल एक उपभोक्ता नहीं है, जैसा कि उन्होंने दावा किया है. एजेंसी ने जोर दिया कि प्रथम ²ष्टया साफ तौर पर पता चल रहा है कि आर्यन ने अवैध ड्रग्स खरीद की है.

Aryan Khan Latest Update aryan aryan khan news Mumbai Drugs case aryan drug case Aryan Khan drug case Live Updates Aryan khan update NCB office to meet Aryan star kid Aryan Khan aryan khan arres aryan khan lates Sharukh son aryan Shah Rukh Khan son Aryan
Advertisment
Advertisment