Advertisment

मुंबई एलफिंस्टन भगदड़: जांच कमेटी ने स्टेशन अधिकारियों को दी क्लीनचिट, 23 की गई थी जान

मुंबई के पश्चिम रेलवे में एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर 29 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे मची भगदड़ में आठ महिलाओं सहित 22 यात्रियों की मौत हो गई थी और 38 अन्य घायल हो गए थे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मुंबई एलफिंस्टन भगदड़: जांच कमेटी ने स्टेशन अधिकारियों को दी क्लीनचिट, 23 की गई थी जान

एलफिंस्टन हादसा (फाइल फोटो-PTI)

मुंबई में परेल-एलफिंस्टन स्टेशनों को जोड़ने वाले रेलवे फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में हुई मौत के मामले में मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने अपनी जांच में किसी भी रेल अधिकारी को दोषी नहीं पाया है।

Advertisment

हादसे के बाद रेलवे ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने रेलवे स्टेशन के सभी स्टाफ को क्लीनचिट दे दी है।

मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने जांच रिपोर्ट रेलवे को मंगलवार को सौंपी। रिपोर्ट में हादसे के लिए बारिश और अफवाह को जिम्मेदार बताया गया है।

आपको बता दें कि मुंबई के पश्चिम रेलवे में एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर 29 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे मची भगदड़ में आठ महिलाओं सहित 22 यात्रियों की मौत हो गई थी और 38 अन्य घायल हो गए थे।

Advertisment

और पढ़ें: शिवसेना ने 19 महीने पहले किया था अगाह, नहीं जागा रेलवे?

यह घटना परेल-एलफिंस्टन स्टेशनों को जोड़ने वाले एक संकरे रेलवे फुटओवर ब्रिज पर अचानक भीड़ बढ़ने और दोनों स्टेशनों पर एक साथ चार ट्रेनें आने की वजह से भीड़ बढ़ने के कारण हुई।

Advertisment

जिसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई और पूरे उपनगरीय नेटवर्क पर यात्रियों की सुविधाओं, सुरक्षा को बेहतर बनाने और मजबूत करने के लिए कई घोषणाएं की थी।

मुंबई भगदड़: KEM के डॉक्टर्स की पिटाई, शवों के माथे पर नंबर चिपकाने से थे नाराज़

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Elphinstone stampede mumbai inquiry Chief Security officer clean chit Authoritie
Advertisment
Advertisment