Mumbai: अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, अलर्ट मोड पर पुलिस

Mumbai: सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर सर्च ऑपरेशन चलाया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mumbai Police

Mumbai Police( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mumbai Hospital Received Bomb Threat: मायानगरी मुंबई के एक अस्पताल को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई. पुलिस ने आनन-फानन में बैरिकेडिंग कर आवाजाही को रोक दिया. उसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बम की धमकी मिलने के बाद जांच के लिए पुलिस ने बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. बता दें कि अस्पताल को बम से उड़ाने की ये धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई. अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी की पुष्टि मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस ने की.

ये भी पढ़ें: Explainer: क्या है रेलवे का कवच सिस्टम, जिसके होने से टल सकता था कंचनजंघा ट्रेन हादसा! जानिए कैसे करता है काम

ताज होटल को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले मुंबई पुलिस को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. बता दें कि मुंबई पुलिस को कंट्रोल रूम से एक कॉल आई थी, जिसमें कहा गया कि ताज होटल और शहर के एयरपोर्ट पर बम रखा गया है. इस धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई लेकिन जांच में वहां कुछ भी नहीं मिला था.

मैकडोनल्ड को उड़ाने के लिए आया था कॉल

यही नहीं पिछले महीने ही दादर इलाके में स्थित मेकडोनल्ड को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ये कॉल मुंबई पुलिस के पास आया था. जिसमें एक शख्स ने बेस्ट की बस नंबर 351 में यात्रा करते समय दो लोगों को मैकडॉनल्ड को बम से उड़ाने की बात करते सुना, इसके बाद उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में आ गई. उसके बाद पूरी रात बम की तलाशी की गई, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.

ये भी पढ़ें: मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्रालय में बैठक, गृह मंत्री शाह के साथ सेना प्रमुख, डीजीपी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

Source : News Nation Bureau

Mumbai Police Maharastra news mumbai bomb threat call causes Mira Road hospital bomb threat hospital bomb threat
Advertisment
Advertisment
Advertisment