Advertisment

मुंबई: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 1956 नए मामले सामने आए

मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार को 1,956 नए कोविड मामले (covid cases) सामने  आए हैं. बीते 24 घंटों के अंदर शहर में एक भी मौत नहीं हुई है और 763 मरीज ठीक हो चुके हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
corona case2

corona case in mumbai( Photo Credit : file photo)

Advertisment

मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार को 1,956 नए कोविड मामले (covid cases) सामने  आए हैं. बीते 24 घंटों के अंदर शहर में एक भी मौत नहीं हुई है और 763 मरीज ठीक हो  चुके हैं. हालांकि यहां सक्रिय मामले 9,191 हैं. मुंबई में संक्रमण दर 12.74 प्रतिशत तक  पहुंच गई है. मुंंबई में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है. यहां मई के अंत के बाद से करीब तीन गुना अधिक मामले मिले हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 15 प्रतिशत मामले बढ़ गए हैं. मुंबई में गुरुवार को  1702 मामले मिले थे. नगर आयुक्त इकबाल चहल ने अफसरों को कोरोना टेस्‍ट बढ़ाने के निर्देश दिए थे.

24 लोगों की मौत

वहीं एक दिन में 24 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। देश में बीते 24 घंटों में सिर्फ 3,791 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 36,267 पहुंच गई है।  देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 4,32,05,106 हो गई। वहीं कोरोना की वजह से होने  वाली मौतों की संख्या 5,24,747 तक पहुंच चुकी है।

ये है आंकड़ा

देश में अब तक कुल रिकवर हुए लोगों की संख्या 4,26,44,092 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना के मामले में 3,769 की वृद्धि हुई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.08 प्रतिशत शामिल है।

Source : News Nation Bureau

कोरोनावायरस Corona News Cases corona case in mumbai Mumbai corona news
Advertisment
Advertisment