Advertisment

Mumbai INDIA Meeting: BJP का INDIA अलायंस पर तंज, बताया बिना बारूद का बम

Mumbai INDIA Meeting : देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों ने आईएनडीआईए अलांयस बनाया है. इस अलायंस की बैठक दो दिनों तक मुंबई में होगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Mumbai INDIA Meeting

Mumbai INDIA Meeting( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Mumbai INDIA Meeting : विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक होने वाली है. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए गठबंधन के सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता मुंबई पहुंचने लगे हैं. इस अलायंस का मकसद आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को हराया है. इस बीच भाजपा ने आईएनडीआईए अलायंस पर तंज कसते हुए इसे बिना बारूद का बम बताया है. 

यह भी पढ़ें : LPG New Rate: देश में आज से मिल रहे सस्ते घरेलू सिलेंडर, जानें इन 10 बड़े शहरों में LPG की नई कीमत

दो दिनों तक मौज-मस्ती करके वापस चले जाएंगे : चंद्रशेखर बावनकुले

महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने INDIA गठबंधन की आगामी बैठक पर कहा कि ये (INDIA गठबंधन) बिना बारूद का बम है जो फटेगा ही नहीं. हम लोगों के घरों में जा रहे हैं और INDIA गठबंधन एक होटल में अपनी बैठक आयोजित कर रहा है. वे बैठक करेंगे, दो दिनों तक मौज-मस्ती करेंगे और वापस चले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Maharashtra: शिंदे-फडणवीस सरकार में क्यों शामिल हुए अजित पवार? जानें डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

जानें आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं के बीच क्या होगी वार्ता?

महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेतृत्व में मुंबई में आईएनडीआईए की बैठक आयोजित हो रही है. एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट) पार्टियां शामिल हैं. इस बैठक में आईएनडीआईए अलांयस के संयोजक के नाम और लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. साथ ही गठबंधन का नया लोगो भी जारी हो सकता है. इस बैठक से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि हमें बहुत खुशी है कि महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन की बैठक होने जा रही है. बेंगलुरु में हम 26 (पार्टियां) थे, यहां 28 (पार्टियां) हो गई हैं. जैसे INDIA बढ़ेगा, वैसे ही चीन पीछे हटेगा.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी आईएनडीआईए की बैठक
  • आईएनडीआईए अलायंस के वरिष्ठ नेता मुंबई आने लगे हैं
  • इस मीटिंग में सीट बंटवारे से लेकर कई मुद्दों पर होगी चर्चा
INDIA mumbai india meeting Mumbai INDIA Meeting INDIA Meeting Mumbai
Advertisment
Advertisment