मुंबई के मानखुर्द में माया होटल के नजदीक रविवार को एक गोदान में भीषण में भीषण आग लग गई जिससे वहां रखे कूड़े के ढेर और सामान जलकर खाक हो गए।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर आग लगी जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां लगातार आग बुझाने के काम में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है लेकिन इसे पूरी तरह से ठंडा करने का काम जारी है।
आग लगने की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले 8 फरवरी को मुंबई के मलाड इलाके में महाराष्ट्र हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी की बिल्डिंग में आग लगने से दो लोग घायल हो गए थे।
वहीं पिछले एक महीने में मुंबई के कई इलाकों में आग लगने की घटना सामने आई है। पिछले दिनों सबसे बड़े हादसे में 29 दिसंबर को कमला मिल्स के रेस्टोरेंट में आग लगने वाली थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी।
इसके अलावा अंधेरी वेस्ट के मरोल में आग लगी थी, जिसमें एक परिवार के चार लोगों की मौत हुई थी। कांजुरमार्ग स्थित सिनेविस्टा स्टूडियो, मुंबई सेंट्रल और लोअर परेल में भी आग लगने की घटना घट चुकी हैं।
और पढ़ें: सुंजवान आर्मी कैंप हमला: 27 घंटे से ऑपरेशन जारी, रावत कर सकते हैं दौरा
Source : News Nation Bureau