Mahalaxmi Express Rescue Operation Complete: बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को एनडीआरएफ एवं अन्य बचाव दल ने सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. राज्य के बदलापुर और वांगी रेलवे स्टेशनों के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन बाढ़ के पानी में फंस गई थी. हालांकि ट्रेन अभी वहीं फंसी हुई है लेकिन ट्रेन के सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है.
Central Railway Chief Public Relations Officer on #MahalaxmiExpress rescue operation: All passengers have been evacuated safely. #Maharashtra pic.twitter.com/ZddQlpnzZm
— ANI (@ANI) July 27, 2019
महालक्ष्मी एक्सप्रेस में बचाए गए सभी यात्रियों के लिए 19 डिब्बों वाली एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो कि कल्याण से कोल्हापुर तक चलाई जाएगी.
Central Railway Chief Public Relations Officer on #MahalaxmiExpress rescue operation: A special train with 19 coaches will leave from Kalyan to Kolhapur with the passengers of Mahalaxmi Express. #Maharashtra pic.twitter.com/lKFs8y54hc
— ANI (@ANI) July 27, 2019
महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे 700 यात्रियों के बचाव एवं राहत कार्य में खराब मौसम ने काफी दिक्कतें पेश कीं. राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ (NDRF) की चार टीमें लगाई गई हैं. एसटीआरएफ की टीमें भी बचाव में जुटी हैं. इनके अलावा भारतीय नौसेना की दो टीमें, भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर और सेना की दो टुकड़ी यात्रियों के बचाव के लिए लगाई गई हैं.
यह भी पढ़ें: महालक्ष्मी ट्रेन : बचाव अभियान की खुद निगरानी करें मुख्य सचिव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस बोले
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने राज्य के मुख्य सचिव को अपने स्तर पर निगरानी करने का निर्देश जारी किया था. इसके पहले महालक्ष्मी एक्सप्रेस में एक महिला को लेबर पेन होने की भी खबरें आईं थी. सेंटर्ल रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बचाव दल को फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के निर्देश दिए थे.
बता दें कि मुंबई में सड़क पर पानी जमा होने से लंबे जाम लग रहे हैं. तेज बारिश के चलते 7 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है, जबकि 9 को डायवर्ट किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में अगले दो दिन तक और भी बारिश होने की संभावना है.
India Meteorological Department (IMD): Raigad, Thane, Palghar and some of parts of Ratnagiri in Maharashtra to witness scattered heavy rainfall, and extra heavy rainfall at isolated places, today and tomorrow. pic.twitter.com/c3pr1ShY9a
— ANI (@ANI) July 27, 2019
मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी है.
HIGHLIGHTS
- बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस के सभी 700 यात्रियों को बाहर निकाला गया.
- अभी भी उसी जगह पर फंसी है महालक्ष्मी एक्सप्रेस.
- अगले 48 घंटों में मुंबई में और हो सकता है मौसम खराब.
Source : News Nation Bureau