मुंबई में जारी भारी बारिश से तबाही का सिलसिला लागातार जारी है जहां मंगलवार से लेकर अब तक करीब 38 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 22 लोगों की मौत मंगलवार को मलाड ईस्ट में दीवार गिरने की वजह से हुई जबकि बाकि लोगों की मौत महाराष्ट्र के अलग-अलग हादसों में हुई.
इस बीच रत्नागिरी का तवरे डैम टूटने का मामला भी सामने आया जहां 22 से 24 लोग लापता बताए जा रहे, जबकि 2 लोगों का शव बरामद किया गया है. डैम के टूटने की वजह से कई गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. बताया जा रहा है कि अगले 2 दिनों में भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि मौसम का अनुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मुंबई में 3 से 5 जुलाई के बीच बाढ़ आ सकती है.
Source : News Nation Bureau