Mumbai Rains Live Update: मुंबई: बारिश के कारण आठ फ्लाइट को किया डाइवर्ट

Mumbai Rains Live Update: मानसून का सीजन मुंबई के लिए आफत लेकर आता है. भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. इस बार भी मायानगरी के हालात ऐसे ही बने हुए हैं. ताजा अपडेट्स के साथ बने रहें न्यूज नेशन के साथ...

Mumbai Rains Live Update: मानसून का सीजन मुंबई के लिए आफत लेकर आता है. भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. इस बार भी मायानगरी के हालात ऐसे ही बने हुए हैं. ताजा अपडेट्स के साथ बने रहें न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Mumbai Rains

मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी Photograph: (ANI)

Mumbai Rains Live Updates: मुंबई में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. भारी बारिश से मायानगरी की रफ्तार थम सी गई है. मुंबई में बारिश के चलते सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं तो वहीं मुंबई लोकल भी भारी बारिश के चलते प्रभावित हुई है. इसके साथ ही मुंबई एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली कई उड़ानें लेट हो गई हैं जबकि कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है. वहीं इंडिगो ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर हवाई सेवाओं में आ रही रुकावट के लिए खेद व्यक्त किया है. ताजा अपडेट्स के साथ बने रहें न्यूज नेशन के साथ...

  • Aug 19, 2025 15:39 IST

    मुंबई: बारिश के कारण आठ फ्लाइट को किया डाइवर्ट

    मुंबई में बारिश के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान मौसम के कारण 8 फ्लाइट को सूरत अहमदाबाद और हैदराबाद डाइवर्ट किया गया है. इनमें 6 इंडिगो,एक स्पाइस जेट और एक एयर इंडिया की फ्लाइट है.

     



  • Aug 19, 2025 15:22 IST

    माटुंगा में सड़क पर भारी जलभराव 

    मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण माटुंगा में सड़क पर भारी जलभराव देखा गया. यहां पर अधिक इलाकों में जलभराव के हालात बने हुए हैं.



  • Advertisment
  • Aug 19, 2025 14:29 IST

    मुंबई में 300 मिलीमीटर हुई बारिश, अभी भी रेड अलर्ट जारी, सीएम फडणवीस ने दी जानकारी

    Mumbai Rains Live Update: महाराष्ट्र के कई जिलों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. मायानगरी मुंबई में भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि, "राज्य में भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जान-माल का नुकसान हुआ है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान कुछ स्थानों पर तैनात हैं. मुंबई में लगभग 300 मिमी बारिश हुई है, जिसके कारण कुछ व्यवधान हुए हैं. मीठी नदी का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. अगले कुछ घंटों के लिए कोंकण और घाट क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट लागू है."



  • Aug 19, 2025 12:58 IST

    मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन के बाहर भारी जलभराव, पानी में डूबे दोपहिया वाहन

    Mumbai Rains Live Update: मायानगरी मुंबई में भारी बारिश हो रही है. इस बीच मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन के बाहर भारी जलराव हुआ है. जहां दोपहिया वाहन पानी में डुूब गए हैं. 



  • Aug 19, 2025 12:09 IST

    मुंबई में बारिश का कहर, दादर-हिंदमाता इलाके में भारी जलभराव

    Mumbai Rains Live Update: मायानगरी मुंबई में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. दादर-हिंदमाता इलाके में सड़कें पानी से भर गई हैं. 



  • Aug 19, 2025 11:07 IST

    मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी, आज बंद रहेंगे सभी विभाग और दफ्तर, BMC ने जारी किया आदेश

    Mumbai Rais Live Update: मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच बीएमसी ने आवश्यक/आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी निजी कार्यालयों और प्रतिष्ठानों के लिए मंगलवार को अवकाश घोषित किया है. बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार (19 अगस्त, 2025)  को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) क्षेत्र (मुंबई शहर और उपनगर) में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.



  • Aug 19, 2025 10:45 IST

    डिप्टी सीएम अजित पवार ने आपदा नियंत्रण कक्ष का किया दौरा, बारिश की स्थिति का लिया जायजा

    Mumbai Rains Live Update: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. महाराष्ट्र सरकार ने बारिश की स्थित और हालातों पर नजर रखने के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया. जहां उन्होंने मुंबई के साथ राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश की स्थिति का जायजा लिया.



  • Aug 19, 2025 10:02 IST

    देरी से चल रही ट्रेनें

    सेंट्रल रेलवे रूट पर ट्रेनें देरी से चल रही है. 



  • Aug 19, 2025 09:25 IST

    मुंबई में बारिश का दौर जारी, जलमग्न हुआ बांद्रा खार लिंक रोड

    Mumbai Rains Live Update: मायानगरी मुंबई में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते शहर की सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते दिख रहे हैं. बांद्रा खार लिंक रोड पर भी पानी भर गया है.



  • Aug 19, 2025 08:56 IST

    मुंबई में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव

    Mumbai Rains Live Update: मायानगरी मुंबई में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. मुंबई के सबवे समेत निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिससे वाहनों की रफ्तार काफी कम हो गई है.



imd Mumbai Rains mumbai rains today Mumbai rains Updates Mumbai Rain Mumbai Rain Alert Mumbai Rains Live Mumbai Rains Today Live Update
Advertisment