/newsnation/media/media_files/2025/08/19/mumbai-rains-2025-08-19-08-39-02.jpg)
मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी Photograph: (ANI)
Mumbai Rains Live Updates: मुंबई में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. भारी बारिश से मायानगरी की रफ्तार थम सी गई है. मुंबई में बारिश के चलते सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं तो वहीं मुंबई लोकल भी भारी बारिश के चलते प्रभावित हुई है. इसके साथ ही मुंबई एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली कई उड़ानें लेट हो गई हैं जबकि कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है. वहीं इंडिगो ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर हवाई सेवाओं में आ रही रुकावट के लिए खेद व्यक्त किया है. ताजा अपडेट्स के साथ बने रहें न्यूज नेशन के साथ...
- Aug 19, 2025 15:39 IST
मुंबई: बारिश के कारण आठ फ्लाइट को किया डाइवर्ट
मुंबई में बारिश के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान मौसम के कारण 8 फ्लाइट को सूरत अहमदाबाद और हैदराबाद डाइवर्ट किया गया है. इनमें 6 इंडिगो,एक स्पाइस जेट और एक एयर इंडिया की फ्लाइट है.
- Aug 19, 2025 15:22 IST
माटुंगा में सड़क पर भारी जलभराव
मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण माटुंगा में सड़क पर भारी जलभराव देखा गया. यहां पर अधिक इलाकों में जलभराव के हालात बने हुए हैं.
- Aug 19, 2025 14:29 IST
मुंबई में 300 मिलीमीटर हुई बारिश, अभी भी रेड अलर्ट जारी, सीएम फडणवीस ने दी जानकारी
Mumbai Rains Live Update: महाराष्ट्र के कई जिलों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. मायानगरी मुंबई में भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि, "राज्य में भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जान-माल का नुकसान हुआ है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान कुछ स्थानों पर तैनात हैं. मुंबई में लगभग 300 मिमी बारिश हुई है, जिसके कारण कुछ व्यवधान हुए हैं. मीठी नदी का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. अगले कुछ घंटों के लिए कोंकण और घाट क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट लागू है."
#WATCH | On heavy rainfall in the state, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "Due to heavy rainfall in the state, there has been loss of life and property at some places. SDRF and NDRF personnel are deployed at certain locations. Mumbai has received around 300mm of rainfall… pic.twitter.com/wqymRiqv41
— ANI (@ANI) August 19, 2025 - Aug 19, 2025 12:58 IST
मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन के बाहर भारी जलभराव, पानी में डूबे दोपहिया वाहन
Mumbai Rains Live Update: मायानगरी मुंबई में भारी बारिश हो रही है. इस बीच मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन के बाहर भारी जलराव हुआ है. जहां दोपहिया वाहन पानी में डुूब गए हैं.
#WATCH | Mumbai : A bus partially submerged and two-wheeler riders pushing their scooters through a severely waterlogged street outside Kurla railway station pic.twitter.com/w2o6ds3PMU
— ANI (@ANI) August 19, 2025 - Aug 19, 2025 12:09 IST
मुंबई में बारिश का कहर, दादर-हिंदमाता इलाके में भारी जलभराव
Mumbai Rains Live Update: मायानगरी मुंबई में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. दादर-हिंदमाता इलाके में सड़कें पानी से भर गई हैं.
#WATCH | Mumbai | Waterlogging in several parts of Mumbai due to continuous rainfall in the city; Visuals from Dadar- Hindmata area pic.twitter.com/x7AVr8B0qr
— ANI (@ANI) August 19, 2025 - Aug 19, 2025 11:07 IST
मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी, आज बंद रहेंगे सभी विभाग और दफ्तर, BMC ने जारी किया आदेश
Mumbai Rais Live Update: मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच बीएमसी ने आवश्यक/आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी निजी कार्यालयों और प्रतिष्ठानों के लिए मंगलवार को अवकाश घोषित किया है. बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) क्षेत्र (मुंबई शहर और उपनगर) में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
BMC has declared a holiday today for all private offices and establishments in its jurisdiction, except for essential/emergency services.
— ANI (@ANI) August 19, 2025
The India Meteorological Department (IMD) has issued a Red Alert for extremely heavy rainfall in the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)… https://t.co/595YPINkQ9 - Aug 19, 2025 10:45 IST
डिप्टी सीएम अजित पवार ने आपदा नियंत्रण कक्ष का किया दौरा, बारिश की स्थिति का लिया जायजा
Mumbai Rains Live Update: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. महाराष्ट्र सरकार ने बारिश की स्थित और हालातों पर नजर रखने के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया. जहां उन्होंने मुंबई के साथ राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश की स्थिति का जायजा लिया.
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar visited Mantralaya’s disaster control room and took stock of the situation of heavy rains in Mumbai and other parts of the state
— ANI (@ANI) August 19, 2025
(Source: Office of Ajit Pawar) pic.twitter.com/jFEtpVXank - Aug 19, 2025 10:02 IST
देरी से चल रही ट्रेनें
सेंट्रल रेलवे रूट पर ट्रेनें देरी से चल रही है.
- Aug 19, 2025 09:25 IST
मुंबई में बारिश का दौर जारी, जलमग्न हुआ बांद्रा खार लिंक रोड
Mumbai Rains Live Update: मायानगरी मुंबई में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते शहर की सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते दिख रहे हैं. बांद्रा खार लिंक रोड पर भी पानी भर गया है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Waterlogging can be seen in various parts of Mumbai as heavy rain lashes the city.
— ANI (@ANI) August 19, 2025
Visuals from Bandra Khar Link Road pic.twitter.com/cP7WCZmXiA - Aug 19, 2025 08:56 IST
मुंबई में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव
Mumbai Rains Live Update: मायानगरी मुंबई में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. मुंबई के सबवे समेत निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिससे वाहनों की रफ्तार काफी कम हो गई है.
#WATCH | Maharashtra: Waterlogging seen as heavy rain lashes Mumbai. Visuals from Andheri Subway. pic.twitter.com/UCS5khQm2Y
— ANI (@ANI) August 19, 2025