Mumbai Rains: महाराष्ट्र के कई इलाकों में इन दिनों मॉनसून का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. खास तौर पर माया नगरी मुंबई में हालात काफी खराब हैं. हफ्ते की शुरुआत ही हुई है और रविवार की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शहर में ट्रैवल करने के साथ-साथ बाहर आने जाने वालों की भी परेशानी बढ़ गई है. दरअसल भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कुछ ट्रेनों के रूटों को बदला गया है जबकि कुछ फ्लाइट्स को डिले कर दिया गया है. इस बीच मुंबई ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी लोगों के लिए खास एडवायजरी जारी गई हैं.
कई ट्रेनें की गई रद्द, कुछ रूट बदले
मुंबई में बारिश के बाद लोकल से लेकर इंडिया रेलवे ने बाहर आने-जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. सेंट्रल रेलवे की ओर से 8 जुलाई को डिवीजन के स्टेशनों पर पानी भर जाने की वजह से पांच ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए साझा की गई है.
रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि इन ट्रेनों का परिचालन 8 जुलाई अगले निर्देश तक के लिए बाधित रहेगा. इसके साथ ही लोक ट्रेनों की बात करें तो इनमें ठाणे से लेकर पालघर, रायगढ़ के साथ-साथ आस-पास के इलाकों की ट्रेनें भी बंद रहेंगी.
मुंबई | बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण कई BEST बसों को उनके नियमित मार्ग से हटा दिया गया है: BEST बस ट्रांसपोर्ट pic.twitter.com/NLRotprLYz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2024
बसों के रूट में भी फेरबदल
इसके साथ ही सड़कों पर चलने वाले बेस्ट बस के रूट में भी फेरबदल किया जा रहा है. बारिश के सड़कों पर जल जमाव के चलते कई रास्ते इस दौरान हैवी ट्रैफिक जाम का सामना कर रहे हैं. ऐसे में बेस्ट की ओर से भी यात्रियों की सुविधा के लिए डायवर्टेड रूट की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.
फ्लाइट पर भी पड़ा असर
मुंबई में हुई बारिश का सीधा असर उड़ानों पर भी पड़ा है. कुछ फ्लाइट देरी से चल रही हैं तो को कैंसिल किया जा रहा है. इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को लेकर एडवायजरी भी जारी की है. इंडिगो की ओर से जानकारी दी गई है कि खराब मौसम और ट्रैफिक कंजेशन की वजह से मुंबई आने वाले जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं. अपने यात्रियों से इंडिगो ने लगातार फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहने की बात कही है.
इंडिगो ने यह भी कहा है कि आगे भी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है लिहाजा फ्लाइट्स के आने और जाने के समय में भी बदलाव संभव है. ऐसे में अपनी फ्लाइट के लिए ट्रैफिक और अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए घर से नियत समय पर ही निकलें.
#TravelUpdate: Heavy traffic congestion and slow vehicle movement are expected enroute to Mumbai Airport today due to weather conditions. Customers are advised to allow more time for their journey to the airport. Thank you.
— Vistara (@airvistara) July 8, 2024
विस्तारा ने भी दी सलाह
दूसरी तरफ विस्तारा एयरलाइंस की ओर से भी यात्रियों को हिदायत दी गई है कि ट्रैफिक की स्थिति देखते हुए ही अपने फ्लाइट के लिए समय से घर से निकलें.
रायगढ़ का किला पर्यटकों के लिए बंद
महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. भारी बारिश के चलते प्रशासन ने रायगढ़ किले को भी फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया है. पर्यटकों को फिलहाल रायगढ़ किला देखने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी कई इलाकों के लिए रवाना कर दी गई है. रायगढ़ के आस-पास के इलाकों में एनडीआरएफ की टीम तैनात है.
हाई टाइड का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से मुंबई में हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को दोपहर करीब दो बजे के आस-पास हाई टाइज की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में इन इलाकों से लोगों को दूर रहने की हिदायत दी गई है.
Source :