रजा अकैडमी ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र कहा, जगन्नाथ रथ यात्रा की तरह नमाज पढ़ने की मिले इजाजत

बता दें ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को निकाली जाती है. हजारों भक्त भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के रथ को अपने हाथों से खींचते हैं एवं अपनी मनोकामना मांगते हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
pjimage  55

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

जगन्नाथ रथ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई में रजा अकैडमी ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिख मांग की है कि महाराष्ट्र के मस्जिदों में भी जुम्मा का नमाज़ पढ़ने की इजाजत दी जाए.

बता दें ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को निकाली जाती है. हजारों भक्त भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के रथ को अपने हाथों से खींचते हैं एवं अपनी मनोकामना मांगते हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोरोना वायरस के कारण 23 जून को ओडिशा में भगवना जगन्नाथ की यात्रा पर रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़ें- मुश्किल में बाबा रामदेव की दवा कोरोनिल : राजस्थान के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कही ये बात

इसके बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने पर लगी रोक के फैसले के खिलाफ 19 वर्षीय मुस्लिम युवक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. युवक ने शीर्ष कोर्ट से अपने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की थी.

इसके बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने विशेष सुनवाई के बाद इसकी सशर्त इजाजत दे दी. इसके बाद अब मंगलवार को काफी सावधानी और नियमों का पालन करते हुए और कम भक्तों की मौजूदगी में रथ यात्रा निकाली गई थी.

Source : News Nation Bureau

mumbai raza academy jagganath
Advertisment
Advertisment
Advertisment