Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गोरेगांव से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आजाद नगर में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई है. इस हादसे में 6 लोगों की जलकर मौत हो गई है, जबकि 45 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. यह आग गोरेगांव स्थित समर्थ नामक 7 मंजिला इमारत में लगी है.
#WATCH | Maharashtra | Latest visuals from the G+5 building in Goregoan, Mumbai where a level 2 fire broke out.
As per Mumbai Police, the condition of six people rescued is critical. A total of 30 people have been rescued. https://t.co/G3Z0MihDc3 pic.twitter.com/Vn73WMFwFH
— ANI (@ANI) October 6, 2023
इस हादसे में बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी चार कार और 30 से ज्यादा बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं. हालांकि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया है. स्थानीय लोगों की मानें तो बिल्डिंग की पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमें किसी वजह से आग लग गई होगी. देखते ही देखते आग ने पार्किंग के साथ ही पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. आग लगने के कारणों की अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
#WATCH | Goregaon Fire | Mumbai: Maharashtra Minister Mangal Prabhat Lodha says, "It is an extremely unfortunate incident... A high-level inquiry committee will be formed which will submit its report within 15 days. The Maharashtra government will bear all the treatment expenses… pic.twitter.com/HUZ2hC4d2V
— ANI (@ANI) October 6, 2023
ताजा जानकारी के अनुसार गोरेगांव में एक इमारत में आग लगने से कुल 51 घायलों में से अब तक 7 लोगों की मृत्यु की खबर है. जबकि 5 की हालत गंभीर है, 35 लोगों का इलाज चल रहा है और 4 घायलों को छुट्टी दे दी गई है. मुंबई के गोरेगांव में लगी आग पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है... इसकी उच्चस्तरीय जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इस हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा... घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाएगा.
मुंबई के गोरेगांव में लगी आग पर BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि हमारे पास मौजूद जानकारी के मुताबिक आग कल रात 3 बजे लगी. तड़के 3.10 बजे दमकल की गाड़ियां वहां पहुंचीं, आग सबसे पहले इमारत की दो मंजिलों पर फैली थी. लोगों की मृत्यु जलने से नहीं दम घुटने से हुई क्योंकि वहां घना धुआं फैला हुआ था... इस अस्पताल में 28 लोगों को लाया गया है और इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है... इन सभी को मुफ्त इलाज दिया जाएगा. अगर कोई दवा बाहर से लानी पड़ी तो उसका खर्च भी हम उठाएंगे. हम मृतकों के परिजनों का पता लगाएंगे और उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau