Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को भाजपा और महाविकास अघाड़ी ने अपना-अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जहां एक तरह बीजेपी ने शिंदे सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहिन योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया है तो दूसरी तरफ एमवीए ने अपने महालक्ष्मी स्कीम के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 3000 रुपये देने की घोषणा की है.
MVA सरकार महिलाओं को देगी 3000 रुपये
वहीं, इसे लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी सरकार हर महीने महिलाओं को 3000 रुपयो देगी और यह पैसा चोरी का नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चोरों की सरकार चल रही है और उनका सरदार दिल्ली में बैठा हुआ है, लेकिन हम प्रदेश से पहले चोरों को हटाएंगे और फिर देश से भी चोरों को हटाएंगे.
यह भी पढ़ें- CM योगी के बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' का अजित पवार ने किया विरोध, महायुति में 'तनाव'
चुनाव में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना बना बड़ा मुद्दा
आगे बोलते हुए राउत ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को 3000 रुपये देगी. हमने जो वादा किया है, उसे जरूर पूरा करेंगे. ये लोग कहते हैं एक हैं तो सेफ हैं. मैं तो कहता हूं कि जब तक मोदी जी आते रहेंगे, हम लोग अनसेफ रहेंगे. बता दें कि शिंदे सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना को चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है.
शिंदे सरकार ने शुरू की सीएम लाडली बहन योजना
पहले तो विपक्ष ने इस योजना का विरोध किया था, लेकिन बाद में लोगों में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए विपक्ष ने भी अपने चुनावी वादे में महिलाओं को प्रतिमाह 3000 रुपये देने का वादा किया है. इस योजना की शुरुआत 1500 रुपये से की गई थी, जिसे अब शिंदे सरकार ने बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया है.
प्रदेश के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. उससे पहले प्रदेश में जमकर चुनावी रैलियां और जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी, सीएम योगी समेत लगातार प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेता प्रचार-प्रसार करते दिख रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं, जहां पहुंचकर अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान उनके साथ मंच पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.