Maharashtra में MVA ने पहले से ही ठोक दिया जीत का दावा! बालासाहेब थोरात ने जारी किया 5 साल का प्लान

Maharashtra Election: महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने तो महाविकास अघाड़ी के जीतने के बाद कैसे सरकार का संचालन किया जाएगा इसको लेकर अपडेट तक जारी किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Balasaheb thorat
Advertisment

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. यहां महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर होनी है. दोनों ही गठबंधन के सियासी दल अपने आप में जीत का दावा ठोक रहे हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने तो महाविकास अघाड़ी के जीतने के बाद कैसे सरकार का संचालन किया जाएगा इसको लेकर अपडेट तक जारी किया है.

बालासाहेब थोरात ने पार्टी के द्वारा जारी घोषणा पत्र को जनता का घोषणापतत्र बताया. उन्होंने मीडिया के सामने कहा, 'हम अगले 5 साल कैसे सरकार चलाएंगे, इसके लिए एक पूरा रोडमैप तैयार किया गया है.' 

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाविकास अघाड़ी का रविवार को घोषणा पत्र जारी किया. रविवार को अपना घोषणापत्र 'महाराष्ट्रनामा' जारी किया ने इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल और अन्य नेता भी मौजूद रहे.

जारी की ये पांच गारंटी

मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणापत्र के जरिए महाराष्ट्र की जनता को 5 गारंटी दी.

ये हैं वो 5 गारंटी

  1. महिलाओं को 'महालक्ष्मी' के तहत 3 हजार रुपये देना 
  2. किसानों को 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ
  3. कुटुंब रक्षा के तहत 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा सहित मुफ्त दवा देना
  4. एमवीए ने जातिगत जनगणना का वादा भी किया है.
  5. महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा देने का वादा किया है.

बेरोजगारों को भी सौगात

महाविकास अघाड़ी ने बेरोजगारों को हर महीने 4 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा की है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने समानता की गारंटी के तहत अपने घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया है. साथ ही 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाने की बात भी कही है.

20 नवंबर को है वोटिंग

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. यहां की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 अक्टूबर काउंटिंग होगी. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. इस चुनाव में महा विकास अघाड़ी के तीन प्रमुख दल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के सामने लोकसभा चुनाव परिणाम को दोहराने की चुनौती है. महायुति में बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना (शिंदे) को अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम 145 सीट हासिल करनी होगी. महा विकास में कांग्रेस और महायुति में बीजेपी सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

MAHARASHTRA NEWS maharashtra election Mahavikas Aghadi Balasaheb Thorat Maharashtra Congress Leader Balasaheb Thorat
Advertisment
Advertisment
Advertisment