मंगलवार को देश के कई एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया, जैसे ही ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. गुजरात के वडोदरा, राजस्थान के जयपुर और बिहार के पटना एयरपोर्ट को दोपहर में बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी भरा मेल मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई और चप्पे-चप्पे की जांच शुरू कर दी गई. इस दौरान यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई, लेकिन पुलिस के हाथ किसी प्रकार का कोई संदिग्ध नहीं लगा. इस बीच बुधवार को मुंबई के कई हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी पुलिस को मिली. मेल में धमकी देने वाले ने यह भी दावा किया है कि हॉस्पिटल के बिस्तरों और बाथरूम में बम रखे हुए हैं. पुलिस को अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह मेल किसने भेजा और इस मेल के भेजने के पीछे मकसद क्या है? बता दें कि वीपीएन का इस्तेमाल कर यह मेल भेजा गया है.
50 से अधिक अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के कई फेमस अस्पताल जैसे सेवन हिल हॉस्पिटल, सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल, कोहिनूर हॉस्पिटल, सेवन हिल हॉस्पिटल समेत 50 से अधिक हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए दी गई है. फिलहाल सभी अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है. 50 से अधिक अस्पतालों के साथ ही मुंबई के हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स को भी बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए दी गई है. जिसके बाद मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचे और कॉलेज के कोने-कोने की जांच की, लेकिन इस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
ईमेल से शहर में मचा हड़कंप
अस्पतालों और कॉलेज के साथ ही नागपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. एयरपोर्ट पर भी पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पिछले कुछ दिनों से लगातार कभी एयरपोर्ट, कभी फ्लाइट्स तो कभी स्कूल व कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है. पुलिस अब तक किसी भी मेल भेजने वाले को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं कर सकी है, लेकिन जांच जारी है.
HIGHLIGHTS
- मुंबई में ईमेल से मचा हड़कंप
- 50 से अधिक अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
- नागपुर एयरपोर्ट और हिंदुजा कॉलेज को भी उड़ाने की धमकी
Source : News Nation Bureau