Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसका असर अब देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के चलते राज्य के कई शहरों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. नागपुर के कई इलाकों में पानी भर गया है और लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नागपुर के कैनाल रोड रामदासपेठ में भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. यहां सड़कों पर वाहन डूबने लगे हैं और लोग पानी में आधे डूब रहे हैं. जलभराव के चलते लोगों को आने जाने में काफी परेशानी आ रही है. जिसके लिए लोग रस्सी पकड़कर एक दूसरे के साथ रास्ता तय कर रहे हैं.
#WATCH | Maharashtra: Following incessant rainfall, heavy water logging witnessed at the Canal Road Ramdaspeth, in Nagpur. pic.twitter.com/Cu8NOsNcpT
— ANI (@ANI) September 23, 2023
अंबाझरी झील ओवरफ्लो
उधर भारी बारिश के चलते शहर के ज्यादातर हिस्सों में पानी भर गया गया. वहीं अंबाझरी झील भी ओवरफ्लो हो गई है. बताया जा रहा है कि रात दो बजे से लगातार बारिश होने की वजह से अंबाझरी झील ओवरफ्लो होकर बह रही है, जिसके कारण आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. वहीं, दूसरी ओर एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. रेस्क्यू टीम फंसे हुए लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. रेस्क्यू टीम में अंबाझरी झील क्षेत्र में फंसे 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
#WATCH | Maharashtra: Visuals from Canal Road Ramdaspeth, in Nagpur, where severe water logging witnessed, following incessant rainfall in the area. pic.twitter.com/9hmj9aeH0l
— ANI (@ANI) September 23, 2023
स्कूलों को बंद करने का निर्देश
भारी बारिश से हुए जलभराव से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिशें जारी हैं. आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है. साथ ही जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है. बाढ़ के पानी के कारण दुकानें, स्कूल आदि भी बंद कर कर दिए गए हैं. लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी भर गया है. जिससे उन्हें काफी परेशानी के साथ नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.
Nagpur, Maharashtra: A team of NDRF conducts floodwater rescue operations and safely evacuates 6 people in the Ambajhari Lake area. Rescue operation is still underway: NDRF
(Source: NDRF) pic.twitter.com/bgfsJsmIEl
— ANI (@ANI) September 23, 2023
महाराष्ट्र के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 22 और 23 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और मार्तावाड़ा में बारिश भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने मुंबई , कोंकण, पुणे, ठाणे, पश्चिमी महाराष्ट्र के अलावा मराठवाड़ा में भी अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के वाशिम, अकोला, अमरावती, यवतमाल, नागपुर, गढ़चिरौली, भंडार जिलों के अलावा अन्य कई जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: UNGA में भारत की पाकिस्तान को फिर लताड़, कहा- अवैध कब्जा तुरंत खाली करे पाक
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी
- नागपुर के कई इलाकों में भरा पानी
- अंबाझरी झील ओवरफ्लो, स्कूल बंद
Source : News Nation Bureau