बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे नाना पटोले, समर्थकों की जुटी भारी भीड़

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले बैलगाड़ी से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे. 

author-image
Vineeta Kumari
New Update
NANA PATOLE NEWS
Advertisment

Maharashtra Elections: 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. आज महाराष्ट्र में नामांकन की आखिरी तारीख है. इससे पहले प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे. खास बात यह थी कि नाना पटोले नॉर्मल गाड़ी से नहीं बल्कि बैलगाड़ी से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे. 

बैलगाड़ी से नामांकन पर्चा भरने आए नाना पटोले

नामांकन के बाद नाना पटोले ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि 'ये जीत की शुरुआत है. महाराष्ट्र की विधानसभा पर लहराएगा महाविकास अघाड़ी का झंडा!साकोली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आयोजित भव्य रैली में हजारों कांग्रेस, महाविकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया.'

नामांकन रैली में उभरी भारी भीड़

जब नाना पटोले नामांकन के लिए पहुंचे तो उनके साथ नामांकन रैली में भारी भीड़ देखी गई. वहीं, इस बीच नवाब मलिक के चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. नामांकन के आखिरी दिन नवाब मलिक ने अजित पवार की एनसीपी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजीनगर से चुनावी मैदान में उतरेंगे. नवाब मलिक ने एनसीपी अजित पवार गुट के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बता दें कि बीजेपी हमेशा से नवाब मलिक को लेकर विरोध करता रहा है. बावजूद इसके अजित पवार और नवाब मलिक की दोस्ती पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के ये नेता हैं करोड़पति, कोई 125 करोड़ का मालिक तो किसी के पास 50 करोड़ की संपत्ति

चुनावी मैदान में उतरे नाना पटोले

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. जिस पर एक चरण में मतदान होना है. बता दें कि नवाब मलिक पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया था कि उनके संबंध दाऊद इब्राहिम के साथ है. वहीं, मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगा. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल वह पीएमएलए के मामले में जमानत पर बाहर हैं. इस बार महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. 2024 लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन महायुति से बेहतर रहा था. वहीं, कांग्रेस प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई थी.

MAHARASHTRA NEWS Nana Patole Maharashtra Elections 2024 Maharashtra Assembly Election Maharashtra Elections Maharashtra Assembly Election 2024 nana patole cm candidate
Advertisment
Advertisment
Advertisment