आर्यन खान केस की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी को इस केस से हटा दिया गया है. अब इस मामले की जांच संजय सिंह करेंगे. वानखेड़े को हटाए जाने पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ट्वीट किया है. ट्वीट में मलिक ने लिखा कि यह तो बस अभी शुरुआत है. उन्होंने आगे लिखा कि आर्यन खान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया गया है. लेकिन कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है. मलिक ने लिखा कि ये तो बस शुरुआत है... इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे.
क्रूज ड्रग्स केस में जांच की जांच कर रहे एनसीबी जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े को आर्यन केस से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब इस केस की जांच संजय करेंगे. एनसीबी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के उन महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने बताया कि हमारे जोन के कुल 6 मामलों की अब दिल्ली की टीमें (एनसीबी की) जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक निर्णय था. आपको बता दें कि आर्यन केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने मोर्चा खोल रखा है. मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे इस मामले की जांच हटाए जाने की मांग भी की थी.