महाराष्ट्र की सियासत में बड़ी बगावत ने एनसीपी को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. अजीत पवार ने शिंदे गुट का दामन थाम लिया है. उनका दावा है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके साथ हैं. इस पर पलटवार करते पार्टी प्रमुख शरद पवार ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. शरद पवार ने कहा कि आज ये साबित हो गया है कि हम पर आरोप झूठे थे. कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि हम ही पार्टी हैं. कुछ दिनों में ये सच्चाई सामने आ जाएगी. कुछ साथियों ने विपरीत काम किया है. आज कुछ विधायकों से फोन पर बातचीत हुई है. शरद पवार ने कहा कि असली एनसीपी पार्टी उनके साथ है. गौरतलब है कि एक प्रेस कांफ्रेंस में अजित पवार ने कहा कि वह अपने पार्टी सिंबल पर ही चुनाव लड़ने वाले हैं. पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके साथ हैं.
ये भी पढ़ेंः जानिए अजित पवार ने कब.कब दिखाए बागी तेवरए छब्च् को पहले भी दे चुके हैं झटका
शरद पवार ने कहा कि उन्हें पहले ही इस बात का अंदेशा था. इससे पहले भी उन्होंने इस तरह की बगावत को झेला है. उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों से जबरदस्ती साइन कराया गया है. शरद पवार ने कहा कि कल उन्होंने पार्टी की बैठक बुलाई है. शरद पवार ने कि मुझे प्रफुल्ल पटेल ने भी धोखा दिया, जबकि उन्हें मैंने पार्टी का महासचिव बनाया था. शरद ने कहा कि उन्होंने पांच लोगों के साथ मिलकर पार्टी खड़ी की थी. वे दोबारा से पार्टी को खड़ा करके दिखाएंगे.
आपको बता दें कि रविवार को एनसीपी के नेता अजित पवार आठ अन्य नेताओं के साथ शिंदे सरकार पर शामिल हो गए. इसके साथ पार्टी के बड़े चेहरे प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल भी थे. अजित का कहना है कि बीते कई दिनों पर इस रणनीति पर काम चल रहा था. उन्होंने कहा वे उसी का साथ देंगे, जो देश की भलाई चाहता है. पीएम मोदी लगातार देश को विकास के रास्ते पर ले जा रहे हैं. ऐसे में वे उनका साथ देेने के शिंदे सरकार में शामिल हुए. पे राज्य के विकास में भागीदार बनना चाहते हैं.